पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मनकापुर/संचार विहार (गोंडा)। घर से स्कूल जा रही छात्रा की विद्यालय के सामने ही मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने मनकापुर-उतरौला मार्ग पर स्कूल के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। फायर कर्मियों ने आग को बुझाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार मनकापुर और सीओ ने लोगों को विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाम समाप्त हुआ। खंड शिक्षाधिकारी मनकापुर श्याम प्रताप सिंह ने स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाली मनकापुर में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व छात्रा के पिता पवन पाण्डेय ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के वैरीपुर रामनाथ निवासी पवन पाण्डेय की आठ वर्षीया बेटी सपना पांडेय गायत्रीनगर मोहल्ला स्थित श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह उसके बाबा अयोध्या प्रसाद उसे बोलेरो से छोड़ने स्कूल आए थे। यहां सपना को छोड़ने के बाद वह दो सौ मीटर दूर ही पहुंचे थे, तभी नवाबगंज से बलरामपुर के सिसईमैदा जा रहे कोयले से लदे एक ट्रक ने स्कूल के सामने ही उसे कुचल दिया। छात्रा को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही तमाम लोग जुट गए। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने ही सड़क पर शव रखकर मनकापुर-उतरौला मार्ग जाम कर दिया और प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
हादसे की सूचना पर तहसीलदार मनकापुर आरबी सिंह एवं सीओ आरपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर कुछ लोगों ने अधिकारियों के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। जिसे फायर कर्मियों ने बुझाया। तहसीलदार और सीओ ने आक्रोशित लोगों को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और जाम समाप्त हो सका।
इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कोतवाली मनकापुर में डीएम के आदेश का उल्लंघन करके विद्यालय खुला रखने के मामले में स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत व छात्रा के पिता पवन पाण्डेय ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इनसेट
बीएसए ने दी स्कूल प्रबंधक को नोटिस
गोंडा। मनकापुर के श्रीदत्त मेमोरियल स्कूल की छात्रा की मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर मौत के मामले में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीकांत सिंह ने डीएम के आदेश के बावजूद स्कूल खुला रखने के कारण स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी की है।
बेसिक शिक्षाधिकारी ने श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को मंगलवार को दी गई नोटिस में कहा है कि कोहरे और ठंड के कारण जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने जनपद के सभी विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं को 28 से 30 जनवरी तक बंद किए जाने के आदेश किए हैं। मगर डीएम के आदेश का उल्लंघन कर श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल को खोला गया। जिसके कारण छात्रा की मौत हो गई। बीएसए ने दो दिनों के अंदर स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने बताया कि डीएम के आदेश के उल्लंघन में शासन से स्कूल को दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की संस्तुति करने की चेतावनी दी गई है।
मनकापुर/संचार विहार (गोंडा)। घर से स्कूल जा रही छात्रा की विद्यालय के सामने ही मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने मनकापुर-उतरौला मार्ग पर स्कूल के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। फायर कर्मियों ने आग को बुझाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार मनकापुर और सीओ ने लोगों को विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाम समाप्त हुआ। खंड शिक्षाधिकारी मनकापुर श्याम प्रताप सिंह ने स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाली मनकापुर में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व छात्रा के पिता पवन पाण्डेय ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के वैरीपुर रामनाथ निवासी पवन पाण्डेय की आठ वर्षीया बेटी सपना पांडेय गायत्रीनगर मोहल्ला स्थित श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह उसके बाबा अयोध्या प्रसाद उसे बोलेरो से छोड़ने स्कूल आए थे। यहां सपना को छोड़ने के बाद वह दो सौ मीटर दूर ही पहुंचे थे, तभी नवाबगंज से बलरामपुर के सिसईमैदा जा रहे कोयले से लदे एक ट्रक ने स्कूल के सामने ही उसे कुचल दिया। छात्रा को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही तमाम लोग जुट गए। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने ही सड़क पर शव रखकर मनकापुर-उतरौला मार्ग जाम कर दिया और प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
हादसे की सूचना पर तहसीलदार मनकापुर आरबी सिंह एवं सीओ आरपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर कुछ लोगों ने अधिकारियों के सामने ही ट्रक में आग लगा दी। जिसे फायर कर्मियों ने बुझाया। तहसीलदार और सीओ ने आक्रोशित लोगों को स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और जाम समाप्त हो सका।
इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कोतवाली मनकापुर में डीएम के आदेश का उल्लंघन करके विद्यालय खुला रखने के मामले में स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत व छात्रा के पिता पवन पाण्डेय ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इनसेट
बीएसए ने दी स्कूल प्रबंधक को नोटिस
गोंडा। मनकापुर के श्रीदत्त मेमोरियल स्कूल की छात्रा की मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर मौत के मामले में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीकांत सिंह ने डीएम के आदेश के बावजूद स्कूल खुला रखने के कारण स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी की है।
बेसिक शिक्षाधिकारी ने श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को मंगलवार को दी गई नोटिस में कहा है कि कोहरे और ठंड के कारण जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने जनपद के सभी विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं को 28 से 30 जनवरी तक बंद किए जाने के आदेश किए हैं। मगर डीएम के आदेश का उल्लंघन कर श्रीदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल को खोला गया। जिसके कारण छात्रा की मौत हो गई। बीएसए ने दो दिनों के अंदर स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने बताया कि डीएम के आदेश के उल्लंघन में शासन से स्कूल को दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की संस्तुति करने की चेतावनी दी गई है।