पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोंडा। कृषि मंत्री के जिले में ही कृषि विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी छह महीने से वेतन के लिए तरस रहे हैं। मंगलवार को गुस्साए कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश राज्य मिनिस्टीरियल एसोसिएशन फेडरेशन कृषि विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त से कृषि विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कर्मियों को वेतन न मिलने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं परिवार भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि वेतन दिलाने के लिए कृषि मंत्री आनंद सिंह व विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक वेतन का भुगतान कर्मचारियों को नहीं हो जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में अवधेश सिंह, विजय पाल सिंह, राम बोध वर्मा, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मांण्डवी सिंह, कंधईलाल, त्रिवेणी प्रसाद, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
इनसेट
जुलाई से सीज है कृषि विभाग का खाता
कृषि निदेशक ने बीती आठ जुलाई को एक कर्मचारी के लंबित प्रकरण में कार्रवाई न करने के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर जिले के कृषि विभाग का खाता सीज कर दिया था। जिससे जिला कृषि अधिकारी समेत एक दर्जन कर्मचारियों का वेतन भुगतान बंद हो गया था। अभी तक खाते पर लगी रोक न हटने के कारण जिला कृषि अधिकारी समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को अगस्त से वेतन नहीं मिल पा रहा है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी राजकुमार ने दी है।
गोंडा। कृषि मंत्री के जिले में ही कृषि विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी छह महीने से वेतन के लिए तरस रहे हैं। मंगलवार को गुस्साए कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश राज्य मिनिस्टीरियल एसोसिएशन फेडरेशन कृषि विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त से कृषि विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कर्मियों को वेतन न मिलने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं परिवार भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। जितेंद्र सिंह ने बताया कि वेतन दिलाने के लिए कृषि मंत्री आनंद सिंह व विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक वेतन का भुगतान कर्मचारियों को नहीं हो जाता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में अवधेश सिंह, विजय पाल सिंह, राम बोध वर्मा, सुरेश कुमार, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मांण्डवी सिंह, कंधईलाल, त्रिवेणी प्रसाद, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
इनसेट
जुलाई से सीज है कृषि विभाग का खाता
कृषि निदेशक ने बीती आठ जुलाई को एक कर्मचारी के लंबित प्रकरण में कार्रवाई न करने के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर जिले के कृषि विभाग का खाता सीज कर दिया था। जिससे जिला कृषि अधिकारी समेत एक दर्जन कर्मचारियों का वेतन भुगतान बंद हो गया था। अभी तक खाते पर लगी रोक न हटने के कारण जिला कृषि अधिकारी समेत एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को अगस्त से वेतन नहीं मिल पा रहा है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी राजकुमार ने दी है।