पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुजेहना (गोंडा)। राजस्थान के उदयपुर के समीप हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के बाद रविवार सुबह शव धानेपुर पहुंचे तो पूरे कस्बे में कोहराम मच गया। एक साथ सात युवकों का शव देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने शव को अपनी देखरेख में उनके पैतृक गांव पहुंचाया।
बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों के 17 युवक राजस्थान में कपड़े की फेरी करते थे। शुक्रवार को मैजिक से 14 युवक भीलवाड़ा जिले से उदयपुर जा रहे थे। उदयपुर के समीप मैजिक से ट्रक की भिड़त हो गई, जिससे सात युवकों की मौत हो गई। हादसे में सात अन्य युवक घायल हो गए थे। रविवार सुबह दो एंबुलेंस से इटवाकवि गांव निवासी राम बहोर मिश्र (35), गोरथनिया के रक्षाराम (30), जमुनही के जमुना प्रसाद (34), दत्तनगर गांव के मंगरे पुरवा के बाबा वर्मा (26), सेवक पुरवा के परेठन (32), खंजहापुरवा के रमेश सिंह (18) और वीरपुर देवलहा बलरामपुर के बलराम सिंह (40) का शव यहां लाया गया। थानाध्यक्ष धानेपुर ने शव को उनके पैतृक गांव पहुंचाया। जिससे कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
मुजेहना (गोंडा)। राजस्थान के उदयपुर के समीप हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के बाद रविवार सुबह शव धानेपुर पहुंचे तो पूरे कस्बे में कोहराम मच गया। एक साथ सात युवकों का शव देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने शव को अपनी देखरेख में उनके पैतृक गांव पहुंचाया।
बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांवों के 17 युवक राजस्थान में कपड़े की फेरी करते थे। शुक्रवार को मैजिक से 14 युवक भीलवाड़ा जिले से उदयपुर जा रहे थे। उदयपुर के समीप मैजिक से ट्रक की भिड़त हो गई, जिससे सात युवकों की मौत हो गई। हादसे में सात अन्य युवक घायल हो गए थे। रविवार सुबह दो एंबुलेंस से इटवाकवि गांव निवासी राम बहोर मिश्र (35), गोरथनिया के रक्षाराम (30), जमुनही के जमुना प्रसाद (34), दत्तनगर गांव के मंगरे पुरवा के बाबा वर्मा (26), सेवक पुरवा के परेठन (32), खंजहापुरवा के रमेश सिंह (18) और वीरपुर देवलहा बलरामपुर के बलराम सिंह (40) का शव यहां लाया गया। थानाध्यक्ष धानेपुर ने शव को उनके पैतृक गांव पहुंचाया। जिससे कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।