इटियाथोक (गोंडा)। एक बिसातखाने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे सौंदर्य प्रसाधन, होजरी व खिलौने आदि जल गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार के अनुसार करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
नगर में कालीथान मंदिर को जाने वाली गली में धर्मप्रकाश पटवा का घर और बिसातखाने की दुकान है। बुधवार रात धर्मप्रकाश दुकान बंद कर यहां से 100 मीटर दूर स्थित अपने घर चले गए थे। देर रात बिजली आते ही दुकान में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान से आग की लपटें व धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना धर्मप्रकाश को दी। लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। धर्मप्रकाश की मानें तो उनकी दुकान में रखा सारा सामान जल गया। जिससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।