पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोंडा। 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा से संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक को न भेजने पर गोंडा व बहराइच के सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक ने गुरुवार को दोनों सीएमओ को नोटिस जारी कर तत्काल संबंधित सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की आम आदमी तक पहुंच बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा चल रही है। इस सेवा के बारे में संबंधित जिले के सीएमओ को हर माह स्वास्थ्य महानिदेशक को रिपोर्ट भेजनी होती है। इसके बावजूद देवीपाटन मंडल के गोंडा व बहराइच से इस सेवा के बारे में कोई सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को नहीं भेजी जा रही है। इन दोनों जिलों से इस सेवा के तहत मरीजों का रिकाॅर्ड मांगा गया था। साथ ही दी जा रही सुविधाओं को सत्यापित करते हुए रिपोर्ट तलब की गई थी। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महानिदेशक को सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई। गुरुवार को यहां पहुंचे स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रमा सिंह के पत्र से खलबली मच गई। डीजी हेल्थ ने अपर निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि सीएमओ द्वारा इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा के संचालन से संबंधित कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में इस पर नाराजगी जताई गई है। लापरवाही बरतने वालोें के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संस्तुति सहित आख्या मांगी गई है। गुरुवार को देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक डॉ. एके गंगवार ने सीएमओ गोंडा डॉ. जेपी गुप्ता व सीएमओ बहराइच डॉ. उमाकांत वर्मा को नोटिस जारी कर संबंधित बिन्दु पर तत्काल सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
गोंडा। 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा से संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक को न भेजने पर गोंडा व बहराइच के सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक ने गुरुवार को दोनों सीएमओ को नोटिस जारी कर तत्काल संबंधित सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की आम आदमी तक पहुंच बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा चल रही है। इस सेवा के बारे में संबंधित जिले के सीएमओ को हर माह स्वास्थ्य महानिदेशक को रिपोर्ट भेजनी होती है। इसके बावजूद देवीपाटन मंडल के गोंडा व बहराइच से इस सेवा के बारे में कोई सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को नहीं भेजी जा रही है। इन दोनों जिलों से इस सेवा के तहत मरीजों का रिकाॅर्ड मांगा गया था। साथ ही दी जा रही सुविधाओं को सत्यापित करते हुए रिपोर्ट तलब की गई थी। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महानिदेशक को सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई। गुरुवार को यहां पहुंचे स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रमा सिंह के पत्र से खलबली मच गई। डीजी हेल्थ ने अपर निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि सीएमओ द्वारा इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा के संचालन से संबंधित कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में इस पर नाराजगी जताई गई है। लापरवाही बरतने वालोें के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की संस्तुति सहित आख्या मांगी गई है। गुरुवार को देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक डॉ. एके गंगवार ने सीएमओ गोंडा डॉ. जेपी गुप्ता व सीएमओ बहराइच डॉ. उमाकांत वर्मा को नोटिस जारी कर संबंधित बिन्दु पर तत्काल सूचना स्वास्थ्य महानिदेशक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।