मोतीगंज/गोंडा। मोतीगंज के सीहा गांव में चकरोड से कब्जा हटवाने गए लेखपाल को कब्जेदारों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। उन्होंने गांव में दोबारा आने पर लेखपाल को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में लेखपाल ने थाना मोतीगंज में सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी सुरेश ने बीती एक दिसंबर को थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। जब गांव का कोई भी व्यक्ति चकरोड खाली करने के लिए कहता है तो दोनों उसे बर्बाद करने की धमकी देते हैं। इसी शिकायत पर एक दिसंबर को लेखपाल हीरामणि मिश्र टीम के साथ गांव पहुंचे और पैमाइश करके चकरोड खाली करा दिया। लेखपाल के वापस जाने पर दोनों ने चकरोड पर फिर कब्जा कर लिया तो 15 दिसंबर को सुरेश ने थाना दिवस में फिर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उसी दिन लेखपाल ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर कब्जा खाली कराया और चकरोड पर ट्रैक्टर चलवाकर उसे बराबर करवा दिया। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि कब्जा खाली होने के बाद पुलिस टीम चली गई और वह गांव वालों से बातचीत कर रहा था। तभी श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम ने मारने के लिए लाठी लेकर दौड़ा लिया। दोनों ने गांव में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल के मुताबिक श्रवण ने उसके मोबाइल पर फोन करके कई बार धमकाया और उसके गांव से आते ही दबंगई के बल पर चकरोड पर फिर कब्जा कर लिया। इस मामले में गुरुवार को लेखपाल ने थाना मोतीगंज में श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
30 साल से दबंगों का है कब्जा : लेखपाल
मोतीगंज के सीहा गांव में चकरोड पर दबंगों का 30 साल से कब्जा बरकरार है। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि 30 साल में कई बार चकरोड की पैमाइश कराई गई और कब्जा हटवाया गया। मगर हर बार दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया। लेखपाल के मुताबिक अभी भी चकरोड पर कब्जा बरकरार है।
सीहा गांव के तालाब पर भी कब्जा
मोतीगंज/गोंडा। मोतीगंज के सीहा गांव के मजरे हाजीपुरवा में ग्राम समाज की जमीन पर गांव के लोगों की नजर टेढ़ी हो गई हैं। गांव के लोगों ने चकरोड पर ही नहीं, बल्कि गांव के तालाब पर भी कब्जा कर लिया है। तालाब की पटाई कर उस पर निर्माण कर लिया गया। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि पैमाइश के बाद राजस्व निरीक्षक श्यामलाल यादव को कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दी। मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। राजस्व निरीक्षक का कहना है कि लेखपाल रिपोर्ट लेकर आए थे, उनसे कहा था कि साथ चलकर नायब तहसीलदार को रिपोर्ट देंगे। राजस्व निरीक्षक ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट लेने से इंकार नहीं किया है।
मोतीगंज/गोंडा। मोतीगंज के सीहा गांव में चकरोड से कब्जा हटवाने गए लेखपाल को कब्जेदारों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया। उन्होंने गांव में दोबारा आने पर लेखपाल को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में लेखपाल ने थाना मोतीगंज में सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव निवासी सुरेश ने बीती एक दिसंबर को थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। जब गांव का कोई भी व्यक्ति चकरोड खाली करने के लिए कहता है तो दोनों उसे बर्बाद करने की धमकी देते हैं। इसी शिकायत पर एक दिसंबर को लेखपाल हीरामणि मिश्र टीम के साथ गांव पहुंचे और पैमाइश करके चकरोड खाली करा दिया। लेखपाल के वापस जाने पर दोनों ने चकरोड पर फिर कब्जा कर लिया तो 15 दिसंबर को सुरेश ने थाना दिवस में फिर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उसी दिन लेखपाल ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर कब्जा खाली कराया और चकरोड पर ट्रैक्टर चलवाकर उसे बराबर करवा दिया। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि कब्जा खाली होने के बाद पुलिस टीम चली गई और वह गांव वालों से बातचीत कर रहा था। तभी श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम ने मारने के लिए लाठी लेकर दौड़ा लिया। दोनों ने गांव में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल के मुताबिक श्रवण ने उसके मोबाइल पर फोन करके कई बार धमकाया और उसके गांव से आते ही दबंगई के बल पर चकरोड पर फिर कब्जा कर लिया। इस मामले में गुरुवार को लेखपाल ने थाना मोतीगंज में श्रवण कुमार वर्मा और रत्तीराम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
30 साल से दबंगों का है कब्जा : लेखपाल
मोतीगंज के सीहा गांव में चकरोड पर दबंगों का 30 साल से कब्जा बरकरार है। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि 30 साल में कई बार चकरोड की पैमाइश कराई गई और कब्जा हटवाया गया। मगर हर बार दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया। लेखपाल के मुताबिक अभी भी चकरोड पर कब्जा बरकरार है।
सीहा गांव के तालाब पर भी कब्जा
मोतीगंज/गोंडा। मोतीगंज के सीहा गांव के मजरे हाजीपुरवा में ग्राम समाज की जमीन पर गांव के लोगों की नजर टेढ़ी हो गई हैं। गांव के लोगों ने चकरोड पर ही नहीं, बल्कि गांव के तालाब पर भी कब्जा कर लिया है। तालाब की पटाई कर उस पर निर्माण कर लिया गया। लेखपाल हीरामणि मिश्र ने बताया कि पैमाइश के बाद राजस्व निरीक्षक श्यामलाल यादव को कब्जेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दी। मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। राजस्व निरीक्षक का कहना है कि लेखपाल रिपोर्ट लेकर आए थे, उनसे कहा था कि साथ चलकर नायब तहसीलदार को रिपोर्ट देंगे। राजस्व निरीक्षक ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट लेने से इंकार नहीं किया है।