आरजीजीवाई में जिले से ब्लॉकवार चयनित गांव और उनके मजरे-
ब्लॉक का नाम गांव चयनित मजरे
वजीरगंज 40 116
करनैलगंज 38 80
बभनजोत 41 125
हलधरमऊ 48 110
कटराबाजार 50 109
पंडरीकृपाल 52 91
तरबगंज 35 100
बेलसर 38 106
छपिया 39 87
इटियाथोक 63 116
झंझरी 57 122
मनकापुर 53 111
मुजेहना 43 101
नवाबगंज 49 100
परसपुर 36 132
रुपईडीह 118 227
कुल योग 800 1836
गोंडा। आरजीजीवाई के दूसरे फेज में होने वाले विद्युतीकरण की रफ्तार अब जोर पकड़ने लगी है। तीन साल पहले इस योजना के पहले चरण में जिले के 796 राजस्व गांवों के विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ था और तभी से जिले के लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि कब इस योजना के दूसरे फेज का काम जिले में शुरू होगा और कब उनके यहां बिजली आएगी।
ऐसे में इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं और जल्द ही ऐसे गांवों को विद्युतीकरण से आच्छादित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बताया जाता है कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से गठित आरईसी (रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन) ने इसके विद्युतीकरण पर अपनी मुहर लगाई है। जिसके बाद विभागीय स्तर से इसके लिए टेंडर निकालने समेत तमाम अन्य कार्यों ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। जिले के 16 ब्लॉकों के 800 गांवों से कुल 1836 मजरे आरजीजीवाई के दूसरे फेज में विद्युतीकरण के लिए चयनित किए गए हैं। जिससे जिले की सात लाख आबादी को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि इन सभी मजरों की आबादी वर्ष 2001 की जनगणना के समय 300 या फिर उससे ऊपर हुआ करती थी। जिसमें पहले की अपेक्षा अब दोगुने का इजाफा हो गया है।
12 तक स्वीकार होेंगे आवेदन
आरजीजीवाई के दूसरे फेज का टेंडर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की वेबसाइट एमवीवीएनएलडाटइन पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे टेंडर लेने वाली कोई भी कार्यदायी संस्था डाउनलोड कर इसके लिए अपना आवेदन कर सकती है। जिसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी निर्धारित की गई है।
केबी राम-मुख्य अभियंता/मध्यांचल विद्युत वितरण निगम