दिलदारनगर (गाजीपुर)। राजगीर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02391 स्पेशल श्रमजीवी एक्सप्रेस के बिहार प्रांत के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही इंजन के नीचे के ब्रेक एक्सेल से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। जानकारी होते ही चालक ने ट्रेन को रोककर तत्काल सूचना दानापुर रेल कंट्रोल को दिया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए चालक के सहयोग से इंजन को बोगियों से काट कर अलग कर अग्निशमक यंत्र से आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने के चलते इंजन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद चालक द्वारा ट्रेन को बक्सर रेलवे स्टेशन लाकर कर खड़ा कर तकनीकी खामी की मरम्मत कर दुरुस्त किया गया। इसके बाद कंटोल की सूचना पर ट्रेन गहमर होते हुए दो घंटे 50 मिनट विलंब से दिलदारनगर स्टेशन पर अपराह्न 3. 50 बजे पहुंची।
दिलदारनगर (गाजीपुर)। राजगीर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02391 स्पेशल श्रमजीवी एक्सप्रेस के बिहार प्रांत के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही इंजन के नीचे के ब्रेक एक्सेल से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। जानकारी होते ही चालक ने ट्रेन को रोककर तत्काल सूचना दानापुर रेल कंट्रोल को दिया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए चालक के सहयोग से इंजन को बोगियों से काट कर अलग कर अग्निशमक यंत्र से आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने के चलते इंजन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद चालक द्वारा ट्रेन को बक्सर रेलवे स्टेशन लाकर कर खड़ा कर तकनीकी खामी की मरम्मत कर दुरुस्त किया गया। इसके बाद कंटोल की सूचना पर ट्रेन गहमर होते हुए दो घंटे 50 मिनट विलंब से दिलदारनगर स्टेशन पर अपराह्न 3. 50 बजे पहुंची।