पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गाजीपुर। शहर के आरटीआई ग्राउंड में सेना भर्ती के दूसरे दिन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर और मुहम्मदाबाद तहसील के 15200 अभ्यर्थियों को टोकन जारी किया गया। जांच पड़ताल करने के बाद 11700 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। जिसमें सिर्फ 850 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। इन अभ्यर्थियोें का 30 जनवरी को मेडिकल कराया जाएगा।
जिले में छह जिलों की होने वाली भर्ती में अभी तक मिर्जापुर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई। इसमें 8100 अभ्यर्थियों में मात्र 650 अभ्यर्थी दौड़ में पास हुए थे। मंगलवार को जिले के मुहम्मदाबाद और सदर तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई। जिसमें कुल 15200 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने का टोकन सुबह चार बजे से जारी किया गया। यह प्रक्रिया सुबह दस बजे तक जारी रही। टोकन वितरण के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रीहाईट बैरियर से होकर गुजरना पड़ रहा था। यहां पर लगभग 3500 अभ्यर्थियों की हाईट कम होने के चलते वापस कर दिया गया। यहां से 11700 अभ्यर्थियों को विभिन्न ग्रुप में कृषि विज्ञान केेंद्र के ग्राउंड में पहुंचाया गया। यहां पर अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेडों में बैठाया गया। अलग-अलग ट्रेड का ग्रुप बनाकर अभ्यर्थियों को दौड़ने का मौका दिया जा रहा था। एक ग्रुप से 30 अभ्यर्थी ही दौड़ पास कर रहे थे। इस दौरान पीजी कालेज ग्राउंड में लगभग कई काउंटरों पर दौड़ पास करने वाले 850 अभ्यर्थियों की जांच की जा रही थी। यहां से पास होने वाले अभ्यर्थियों को विशेष चिह्न दिए जा रहे थे। इन अभ्यर्थियों का मेडिकल 30 जनवरी की सुबह कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सेना के कर्नल पवन कुमार ने बताया कि भर्ती के पहले दिन गाजीपुर जिले के सदर और मुहम्मदाबाद तहसील के 15200अभ्यर्थियों को टोकन जारी किया गया था। जिसमें सिर्फ 850 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। उन्होंने बताया कि एक ग्रुप में 150 से 200 अभ्यर्थियों को दौड़ने का मौका दिया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में ढाई सौ अभ्यर्थी दौड़ में शामिल किए जाते हैं। उधर सेना भर्ती मुख्यालय के डीडीजी एसएस धनकड़ और दानापुर जोन के बिग्रेडियर रथ ने भर्ती रैली का जायजा लिया।
गाजीपुर। शहर के आरटीआई ग्राउंड में सेना भर्ती के दूसरे दिन मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर और मुहम्मदाबाद तहसील के 15200 अभ्यर्थियों को टोकन जारी किया गया। जांच पड़ताल करने के बाद 11700 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। जिसमें सिर्फ 850 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। इन अभ्यर्थियोें का 30 जनवरी को मेडिकल कराया जाएगा।
जिले में छह जिलों की होने वाली भर्ती में अभी तक मिर्जापुर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई। इसमें 8100 अभ्यर्थियों में मात्र 650 अभ्यर्थी दौड़ में पास हुए थे। मंगलवार को जिले के मुहम्मदाबाद और सदर तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती हुई। जिसमें कुल 15200 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने का टोकन सुबह चार बजे से जारी किया गया। यह प्रक्रिया सुबह दस बजे तक जारी रही। टोकन वितरण के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रीहाईट बैरियर से होकर गुजरना पड़ रहा था। यहां पर लगभग 3500 अभ्यर्थियों की हाईट कम होने के चलते वापस कर दिया गया। यहां से 11700 अभ्यर्थियों को विभिन्न ग्रुप में कृषि विज्ञान केेंद्र के ग्राउंड में पहुंचाया गया। यहां पर अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेडों में बैठाया गया। अलग-अलग ट्रेड का ग्रुप बनाकर अभ्यर्थियों को दौड़ने का मौका दिया जा रहा था। एक ग्रुप से 30 अभ्यर्थी ही दौड़ पास कर रहे थे। इस दौरान पीजी कालेज ग्राउंड में लगभग कई काउंटरों पर दौड़ पास करने वाले 850 अभ्यर्थियों की जांच की जा रही थी। यहां से पास होने वाले अभ्यर्थियों को विशेष चिह्न दिए जा रहे थे। इन अभ्यर्थियों का मेडिकल 30 जनवरी की सुबह कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सेना के कर्नल पवन कुमार ने बताया कि भर्ती के पहले दिन गाजीपुर जिले के सदर और मुहम्मदाबाद तहसील के 15200अभ्यर्थियों को टोकन जारी किया गया था। जिसमें सिर्फ 850 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। उन्होंने बताया कि एक ग्रुप में 150 से 200 अभ्यर्थियों को दौड़ने का मौका दिया जा रहा है। विशेष परिस्थितियों में ढाई सौ अभ्यर्थी दौड़ में शामिल किए जाते हैं। उधर सेना भर्ती मुख्यालय के डीडीजी एसएस धनकड़ और दानापुर जोन के बिग्रेडियर रथ ने भर्ती रैली का जायजा लिया।