पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सैदपुर। रविवार की रात शवदाह में आए कुछ अराजक तत्वों से जौहरगंज श्मशानघाट मारपीट से नाराज डोमों ने सोमवार को घाट पर शवदाह कार्य रोक दिया। करीब पांच घंटे तक शवदाह रोकने से घाट पर शवों का कतार गई। बाद में मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों के खिलाफ के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर डोमों ने शवदाह कार्य प्रारंभ किया।
रविवार की रात लगभग नौ बजे बहरियाबाद क्षेत्र के उकरांव से शव लेकर आए कुछ लोगों से घाट के डोमों का विवाद हो गया। आरोप है कि शव लेकर आए लोगों में से कुछ युवकों ने वहां मौजूद डोम गोरख, ओमकार, गौरी, संजय के साथ मारपीट की। इससे नाराज होकर सोमवार की सुबह डोमों ने घाट पर शवदाह कार्य रोक दिया और कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पर लिखित तहरीर देने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर अड़े डोम गिरफ्तारी कर शवदाह न करने का ऐलान करते हुए श्मशानघाट वापस आ गए। इधर श्मशानघाट पर छह शव अंतिम क्रियाकर्म के चलते रुक गए। यह सूचना पाकर सेना भरती में ड्यूटी संभाले क्षेत्राधिकारी तेजस्वरूप ने चौधरियों से मोबाइल से वार्ता की और मौके पर पुलिस को भेजा। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक एमपी सिंह ने स्थिति को सामान्य कराया। जब जाकर लगभग साढ़े 11 बजे से शवदाह का कार्य प्रारंभ हुआ। वार्ता में चूरन चौधरी, सभासद संजय चौधरी, गोरख आदि मौजूद रहे।
सैदपुर। रविवार की रात शवदाह में आए कुछ अराजक तत्वों से जौहरगंज श्मशानघाट मारपीट से नाराज डोमों ने सोमवार को घाट पर शवदाह कार्य रोक दिया। करीब पांच घंटे तक शवदाह रोकने से घाट पर शवों का कतार गई। बाद में मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों के खिलाफ के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर डोमों ने शवदाह कार्य प्रारंभ किया।
रविवार की रात लगभग नौ बजे बहरियाबाद क्षेत्र के उकरांव से शव लेकर आए कुछ लोगों से घाट के डोमों का विवाद हो गया। आरोप है कि शव लेकर आए लोगों में से कुछ युवकों ने वहां मौजूद डोम गोरख, ओमकार, गौरी, संजय के साथ मारपीट की। इससे नाराज होकर सोमवार की सुबह डोमों ने घाट पर शवदाह कार्य रोक दिया और कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पर लिखित तहरीर देने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर अड़े डोम गिरफ्तारी कर शवदाह न करने का ऐलान करते हुए श्मशानघाट वापस आ गए। इधर श्मशानघाट पर छह शव अंतिम क्रियाकर्म के चलते रुक गए। यह सूचना पाकर सेना भरती में ड्यूटी संभाले क्षेत्राधिकारी तेजस्वरूप ने चौधरियों से मोबाइल से वार्ता की और मौके पर पुलिस को भेजा। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक एमपी सिंह ने स्थिति को सामान्य कराया। जब जाकर लगभग साढ़े 11 बजे से शवदाह का कार्य प्रारंभ हुआ। वार्ता में चूरन चौधरी, सभासद संजय चौधरी, गोरख आदि मौजूद रहे।