पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गाजीपुर। यह खबर पढ़कर आप बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूर कोसेंगे। शहर के तुलसीसागर में लगा 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर मात्र तेरह दिन में चौथी बार जल गया। विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही ने विभाग की पोल खोलकर रख दी है। विभाग में ट्रांसफार्मर मरम्मत के नाम पर करोड़ों का खेल चल रहा है और जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। उधर ट्रांसफार्मर जलने से मुहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तुलसीसागर क्षेत्र में पहले 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा था। इस ट्रांसफार्मर से तुलसीसागर में निवास करने वालों के घर रोशन होते हैं। जब लगभग तेरह दिन पहले ट्रांसफार्मर जला तो विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षमता कम होने के चलते ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। फिर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा वह भी जल गया। फिर तीसरा लगा ट्रांसफार्मर वह भी धू धू कर जलने लगा। इसके बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की सिफारिश पर 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया। वह भी बीते गुरुवार को जल गया। उसका अधिकांश हिस्सा जलने से डिबरी की तरह लाइट जल रही है। ट्रांसफार्मर जलने से तुलसी सागर इलाके में पानी को लेकर भी लोग परेशान हो गए हैं। किसी तरह लोग पीने के पानी का इंतजाम कर पा रहे हैं। सबसे अधिक उन लोगों को परेशानी हो रही है जिनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें सुबह तैयार कर स्कूल भेजना पड़ता है। इस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। चौथा ट्रांसफार्मर जलने से यह साफ हो गया है कि विभाग में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन एवं शासन के अधिकारियों को नहीं है। विभाग के अधिकारी फर्जी भुगतान करके करोड़ों रुपये डकार रहे हैं। तुलसागर क्षेत्र में रहने वाले अंगद सिंह, अशोक सिंह, अखिलेश राय, महेंद्र सिंह, गोपाल यादव, डा.एसपी लाल और पप्पू सिंह आदि लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से चौथा ट्रांसफार्मर भी जल गया है। इस पर विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर विभाग में गड़बड़ी चल रही है।
गाजीपुर। यह खबर पढ़कर आप बिजली विभाग के अधिकारियों को जरूर कोसेंगे। शहर के तुलसीसागर में लगा 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर मात्र तेरह दिन में चौथी बार जल गया। विभागीय अधिकारियों की इस लापरवाही ने विभाग की पोल खोलकर रख दी है। विभाग में ट्रांसफार्मर मरम्मत के नाम पर करोड़ों का खेल चल रहा है और जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। उधर ट्रांसफार्मर जलने से मुहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तुलसीसागर क्षेत्र में पहले 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा था। इस ट्रांसफार्मर से तुलसीसागर में निवास करने वालों के घर रोशन होते हैं। जब लगभग तेरह दिन पहले ट्रांसफार्मर जला तो विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षमता कम होने के चलते ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। फिर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा वह भी जल गया। फिर तीसरा लगा ट्रांसफार्मर वह भी धू धू कर जलने लगा। इसके बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की सिफारिश पर 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया। वह भी बीते गुरुवार को जल गया। उसका अधिकांश हिस्सा जलने से डिबरी की तरह लाइट जल रही है। ट्रांसफार्मर जलने से तुलसी सागर इलाके में पानी को लेकर भी लोग परेशान हो गए हैं। किसी तरह लोग पीने के पानी का इंतजाम कर पा रहे हैं। सबसे अधिक उन लोगों को परेशानी हो रही है जिनके परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिन्हें सुबह तैयार कर स्कूल भेजना पड़ता है। इस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। चौथा ट्रांसफार्मर जलने से यह साफ हो गया है कि विभाग में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन एवं शासन के अधिकारियों को नहीं है। विभाग के अधिकारी फर्जी भुगतान करके करोड़ों रुपये डकार रहे हैं। तुलसागर क्षेत्र में रहने वाले अंगद सिंह, अशोक सिंह, अखिलेश राय, महेंद्र सिंह, गोपाल यादव, डा.एसपी लाल और पप्पू सिंह आदि लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से चौथा ट्रांसफार्मर भी जल गया है। इस पर विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर विभाग में गड़बड़ी चल रही है।