गाजीपुर। खराब मौसम ने मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी की परेशानी बढ़ा दी। उन्हें सड़क के रास्ते अपने गृह नगर मुहम्मदाबाद हिचकोले खाते हुए पहुंचना पड़ा। इतनी जर्जर सड़कों से गुजरने वाले संभवत: वे पहले उपराष्ट्रपति हैं। इस हालात से रूबरू होने के बाद से जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। महामहिम ने वाराणसी से मुहम्मदाबाद तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी कार से तय की।
उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी के लिए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रशासन का ध्यान सिर्फ मुहम्मदाबाद तक ही सीमित था। तभी उपराष्ट्रपति कार्यालय से मैसेज आया कि खराब मौसम के चलते मुहम्मदाबाद के हेलीपैड पर लैंड नहीं कर पाएगा। यह खबर जब उनके प्रशंसकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों को हुई तो वे निराश हो गए। फिर खबर आई कि वे बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से मुहम्मदाबाद आ रहे हैं। यह सूचना करीब 12 बजे जिला प्रशासन को मिली। खबर आते ही अधिकारियों का तो मानो खून ही सूख गया। जिले की पूरी फोर्स मुहम्मदाबाद में थी। इसके बाद जिलाधिकारी एवं एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त फोर्स को सड़क पर उतार गया। एसपी सिटी मानसिंह सुरक्षा की कमान संभाले थे। उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 से मुहम्मदाबाद लगभग ढाई बजे पहुंचे। वह गाजीपुर में लगभग 2 बजे रौजा तिराहे पर पहुंचे थे। उनके काफिले में एक दर्जन फ्लीट की कार थी। जिले के इस मार्ग से डा. अंसारी काफी खिन्न दिखे। इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की धुकधुकी भी काफी बढ़ गई है। उन्हें भय है कि अगर महामहिम ने उच्चाधिकारियों को तलब कर लिया तो गर्दन नपनी तय है।
गाजीपुर। खराब मौसम ने मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी की परेशानी बढ़ा दी। उन्हें सड़क के रास्ते अपने गृह नगर मुहम्मदाबाद हिचकोले खाते हुए पहुंचना पड़ा। इतनी जर्जर सड़कों से गुजरने वाले संभवत: वे पहले उपराष्ट्रपति हैं। इस हालात से रूबरू होने के बाद से जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। महामहिम ने वाराणसी से मुहम्मदाबाद तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी कार से तय की।
उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी के लिए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रशासन का ध्यान सिर्फ मुहम्मदाबाद तक ही सीमित था। तभी उपराष्ट्रपति कार्यालय से मैसेज आया कि खराब मौसम के चलते मुहम्मदाबाद के हेलीपैड पर लैंड नहीं कर पाएगा। यह खबर जब उनके प्रशंसकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों को हुई तो वे निराश हो गए। फिर खबर आई कि वे बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से मुहम्मदाबाद आ रहे हैं। यह सूचना करीब 12 बजे जिला प्रशासन को मिली। खबर आते ही अधिकारियों का तो मानो खून ही सूख गया। जिले की पूरी फोर्स मुहम्मदाबाद में थी। इसके बाद जिलाधिकारी एवं एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त फोर्स को सड़क पर उतार गया। एसपी सिटी मानसिंह सुरक्षा की कमान संभाले थे। उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 से मुहम्मदाबाद लगभग ढाई बजे पहुंचे। वह गाजीपुर में लगभग 2 बजे रौजा तिराहे पर पहुंचे थे। उनके काफिले में एक दर्जन फ्लीट की कार थी। जिले के इस मार्ग से डा. अंसारी काफी खिन्न दिखे। इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की धुकधुकी भी काफी बढ़ गई है। उन्हें भय है कि अगर महामहिम ने उच्चाधिकारियों को तलब कर लिया तो गर्दन नपनी तय है।