{"_id":"71777","slug":"Ghazipur-71777-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0909\u0924\u094d\u0924\u0930 \u092a\u0941\u0938\u094d\u0924\u093f\u0915\u093e\u0913\u0902 \u0915\u0940 \u092b\u093f\u0930 \u0939\u094b\u0917\u0940 \u091c\u093e\u0902\u091a ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
उत्तर पुस्तिकाओं की फिर होगी जांच
Ghazipur
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गाजीपुर। पीजी कालेज के छात्रों का छह दिनों से चला आ रहा बेमियादी हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर एडीएम आरएस गुप्ता ने छात्रों को जूस पिलाया तथा प्रशासन स्तर पर मांग पत्र कुलपति को भेजे जाने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्राचार्य ने भी कुलपति से वार्ता कर कापियों को पुनरावलोकन कराए जाने की संस्तुति की। छात्रों का आंदोलन समाप्त किए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अनशन स्थल पर प्राचार्य ने पूर्वांचल विवि के कुलपति से हुई वार्ता का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुलपति इस बात पर सहमत हुए है कि पहले 15 कापियां निकाली जाएगी जिनका पुनरावलोकन किया जाएगा। इसमें गड़बड़ियां मिली तो ही सभी कापियों को पुर्नमूल्यांकन कराया जाएगा। इसके जिले जिला प्रशासन सतर पर भी कुछ कवायद की जानी है। मौके पर पहुंचे एडीएम ने छात्रों से मांग पत्र लिया तथा उसे कुलपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बताया कि कुलपति की ओर से दो सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा तथा उनसे पहले कापियों को पुनरावलोकन कराया जाएगा। मांगों को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है इस बात से आश्वस्त होने के बाद छात्रों ने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की। कापियों के पुर्नमूल्यांकन की मांग को लेकर अनशन पर अमृत सिंह, सतेन्द्र सिंह, उर्मिला प्रसाद द्विवेदी, अभय तिवारी, विवेक कुमार पांडेय, ऋषि नारायण, विष्णु प्रताप सिंह, राजू सिंह कुशवाहा, सुशील कुमार आजाद, विनोद मौर्या, धर्मेन्द्र कुशवाहा तथा रणधीर कुमार शर्मा बैठे थे। पीजी कालेज में इस मौके पर राहुल राज, पुष्प राज, शाहिद शेख, भोला भाई, राधेश्याम, आशुतोष पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, खामिस अख्तर, शिवम, लाल बहादुर सिंह, अरुण कन्नौजिया, संतोष यादव, रामलक्ष्मण, आशीष सोनकर , गणेश, गंगा सागर आदि छात्र मौजूद रहे।
गाजीपुर। पीजी कालेज के छात्रों का छह दिनों से चला आ रहा बेमियादी हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर एडीएम आरएस गुप्ता ने छात्रों को जूस पिलाया तथा प्रशासन स्तर पर मांग पत्र कुलपति को भेजे जाने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्राचार्य ने भी कुलपति से वार्ता कर कापियों को पुनरावलोकन कराए जाने की संस्तुति की। छात्रों का आंदोलन समाप्त किए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अनशन स्थल पर प्राचार्य ने पूर्वांचल विवि के कुलपति से हुई वार्ता का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुलपति इस बात पर सहमत हुए है कि पहले 15 कापियां निकाली जाएगी जिनका पुनरावलोकन किया जाएगा। इसमें गड़बड़ियां मिली तो ही सभी कापियों को पुर्नमूल्यांकन कराया जाएगा। इसके जिले जिला प्रशासन सतर पर भी कुछ कवायद की जानी है। मौके पर पहुंचे एडीएम ने छात्रों से मांग पत्र लिया तथा उसे कुलपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बताया कि कुलपति की ओर से दो सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा तथा उनसे पहले कापियों को पुनरावलोकन कराया जाएगा। मांगों को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है इस बात से आश्वस्त होने के बाद छात्रों ने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की। कापियों के पुर्नमूल्यांकन की मांग को लेकर अनशन पर अमृत सिंह, सतेन्द्र सिंह, उर्मिला प्रसाद द्विवेदी, अभय तिवारी, विवेक कुमार पांडेय, ऋषि नारायण, विष्णु प्रताप सिंह, राजू सिंह कुशवाहा, सुशील कुमार आजाद, विनोद मौर्या, धर्मेन्द्र कुशवाहा तथा रणधीर कुमार शर्मा बैठे थे। पीजी कालेज में इस मौके पर राहुल राज, पुष्प राज, शाहिद शेख, भोला भाई, राधेश्याम, आशुतोष पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, खामिस अख्तर, शिवम, लाल बहादुर सिंह, अरुण कन्नौजिया, संतोष यादव, रामलक्ष्मण, आशीष सोनकर , गणेश, गंगा सागर आदि छात्र मौजूद रहे।