{"_id":"65107","slug":"Ghazipur-65107-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"सांसद राधेमोहन का दावा नहीं है कोई अधूरा वादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांसद राधेमोहन का दावा नहीं है कोई अधूरा वादा
Ghazipur
Updated Fri, 08 Jun 2012 12:00 PM IST
जमानिया। सपा जमानिया विधानसभा क्षेत्र की बैठक ब्लाक परिसर में गुरुवार को हुई। इस मौके पर सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। जमानिया से भले ही उन्हें कम मत मिला हो, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार उन्हें यहां की जनता से ही मिला है। अपनी सांसद निधि का सबसे ज्यादा पैसा उन्होंने ही यहीं खर्च किया है।
क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में हुई गड़बड़ी, दिलदारनगर, गहमर, भदौरा में महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव आदि कई मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि अगर उन्होंने जमानिया की जनता से किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया हो तो उन्हें बताएं। वे उसे पूरा करेंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। फौजी मनमौजी, दयाशंकर यादव, पप्पू यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। बैठक में सेक्टर प्रभारी मेराज खां, बलवंत यादव, अमरेंद्र सिंह, अकबर खान, रजनीश यादव, श्यामनारायण कुशवाहा, संजय सिंह, जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, चंद्रभूषण सिंह, दिनेश यादव, अजय यादव, गुलाम कादिर राईनी मौजूद थे । संचालन अब्दुल कलाम ने किया।
जमानिया। सपा जमानिया विधानसभा क्षेत्र की बैठक ब्लाक परिसर में गुरुवार को हुई। इस मौके पर सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। जमानिया से भले ही उन्हें कम मत मिला हो, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार उन्हें यहां की जनता से ही मिला है। अपनी सांसद निधि का सबसे ज्यादा पैसा उन्होंने ही यहीं खर्च किया है।
क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद में हुई गड़बड़ी, दिलदारनगर, गहमर, भदौरा में महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव आदि कई मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि अगर उन्होंने जमानिया की जनता से किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया हो तो उन्हें बताएं। वे उसे पूरा करेंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। फौजी मनमौजी, दयाशंकर यादव, पप्पू यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया। बैठक में सेक्टर प्रभारी मेराज खां, बलवंत यादव, अमरेंद्र सिंह, अकबर खान, रजनीश यादव, श्यामनारायण कुशवाहा, संजय सिंह, जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, चंद्रभूषण सिंह, दिनेश यादव, अजय यादव, गुलाम कादिर राईनी मौजूद थे । संचालन अब्दुल कलाम ने किया।