मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच फेंके गए तेजाब से दोनों पक्षों से आठ लोग झुलस गए। इसमें एक पक्ष से दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जमालपुर मोहल्ले में शोभनाथ गुप्ता और सुरेश कसेरा का आमने-सामने मकान है। बताया गया है कि सात वर्ष पूर्व एक पुराने मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच अदावत चल रही है। शनिवार को शोभनाथ की पत्नी फूलमती मोहल्ले के एक हैंडपंप पर पानी भरने गई। आरोप है कि इस पर पड़ोसी सुरेश कसेरा ने फूलमती को भला-बुरा कह दिया। विवाद बढ़ने पर फूलमती का पुत्र सोनू मौके पर पहुंचा और विरोध जताना शुरू किया। इस पर सुरेश आग बबूला हो कर सोनू पर टूट पड़ा। मारपीट होते देख दोनों पक्षों के लोग गोलबंद होकर मौके पर पहुंचे। शोभनाथ गुप्ता का आरोप है कि विवाद के दौरान सुरेश कसेरा ने उनके पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंक दिया। इससे शोभनाथ, उनकी पत्नी फूलमती, पुत्र सोनू, सुनील तथा दीपक झुलस गया। वहीं सुरेश कसेरा का आरोप है कि विपक्षियों ने तेजाब फेंका जिससे सुरेश तथा उनके दो पुत्र अरुण कुमार और श्रीचंद झुलस गया। तेजाब पड़ने पर झुलसे लोग गिर पड़े और काफी देर तक छटपटाते रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को सीएचसी मुहम्मदाबाद में भरती कराया। बाद में सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर मिली है। तेजाब से एक पक्ष के पांच तथा दूसरे से तीन लोग झुलसे हैं। मामले की जांच कर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले में शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच फेंके गए तेजाब से दोनों पक्षों से आठ लोग झुलस गए। इसमें एक पक्ष से दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जमालपुर मोहल्ले में शोभनाथ गुप्ता और सुरेश कसेरा का आमने-सामने मकान है। बताया गया है कि सात वर्ष पूर्व एक पुराने मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच अदावत चल रही है। शनिवार को शोभनाथ की पत्नी फूलमती मोहल्ले के एक हैंडपंप पर पानी भरने गई। आरोप है कि इस पर पड़ोसी सुरेश कसेरा ने फूलमती को भला-बुरा कह दिया। विवाद बढ़ने पर फूलमती का पुत्र सोनू मौके पर पहुंचा और विरोध जताना शुरू किया। इस पर सुरेश आग बबूला हो कर सोनू पर टूट पड़ा। मारपीट होते देख दोनों पक्षों के लोग गोलबंद होकर मौके पर पहुंचे। शोभनाथ गुप्ता का आरोप है कि विवाद के दौरान सुरेश कसेरा ने उनके पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंक दिया। इससे शोभनाथ, उनकी पत्नी फूलमती, पुत्र सोनू, सुनील तथा दीपक झुलस गया। वहीं सुरेश कसेरा का आरोप है कि विपक्षियों ने तेजाब फेंका जिससे सुरेश तथा उनके दो पुत्र अरुण कुमार और श्रीचंद झुलस गया। तेजाब पड़ने पर झुलसे लोग गिर पड़े और काफी देर तक छटपटाते रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को सीएचसी मुहम्मदाबाद में भरती कराया। बाद में सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर मिली है। तेजाब से एक पक्ष के पांच तथा दूसरे से तीन लोग झुलसे हैं। मामले की जांच कर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।