खानपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुलिया के पास बीते शुक्रवार की रात वाराणसी से गाजीपुर आ रही तेज रफ्तार जाइलो पलट गई। इसके चलते जाइलों में सवार चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद जाइलो की बैटरी, डेग तथा एलसीडी चोरी हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त जाइलो को कब्जे में ले लिया है।
बताया गया है कि मुगलसराय के अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी संजय जायसवाल बीते शुक्रवार की रात जाइलो पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ गाजीपुर में आयोजित एक समारोेह में भाग लेने वाराणसी से आ रहे थे। रात करीब आठ बजे जब जाइलो खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुलिया के पास पहुंची, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई। हादसे में संजय जायसवाल सहित उनके तीनों साथी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भरती कराया। घायलों का आरोप है कि क्षतिग्रस्त जाइलो से बैटरी, डेग तथा एलसीडी चोरी हो गई। थानाध्यक्ष राहुल सिंह का कहना था कि क्षतिग्रस्त जाइलो को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।