गाजीपुर। उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला काउंसिल की बैठक शनिवार को हुई। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार की गेहूं खरीद की घोषणा के बावजूद आज तक किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है।
रुद्रदत्त भारद्वाज भवन के सरजू पांडेय सभागार में आयोजित बैठक में श्री यादव ने कहा कि क्रय केंद्र हीलाहवाली कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। कहा कि संघर्ष को और तेज करने के लिए संगठन को और दुरुस्त करने की जरूरत है। जाति-धर्म दल से ऊपर उठकर किसान सभा को मजबूत करना होगा। अध्यक्षता कर रहे प्रो. केएन सिंह ने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था के लिए सीएम ने 200110 करोड़ में से 8525.75 करोड़ रुपया ही दिया है जबकि प्रदेश की 26 प्रतिशत भूमि असिंचित है। कृषि और किसानों के लिए और बजट देने की जरूरत है। बैठक में 13 जून को किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल नहरों के प्रश्न पर अधिशासी अभियंता से मिलेगा। ब्लाकों पर सम्मेलन करने के बाद जिला सम्मेलन अक्तूबर में होगा। अंत में प्रस्ताव के माध्यम से किसानों से शत-प्रतिशत गेहूं खरीद कर तत्काल भुगतान करने की मांग प्रशासन से की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक जयराम सिंह, उपाध्यक्ष रामकेर, डा. रामबदन सिंह, सूर्यनाथ सिंह, दीना सिंह, राजदेव यादव, विक्रमा यादव, बैजनाथ सिंह, सुरेन्द्र राम, नन्हकू, रामबदन सिंह, जमुना सिंह, भूपनारायण यादव, विरेन्द्र यादव, राजेन्द्र राय, हरिभजन यादव, जगदीश यादव तथा सूर्यनाथ यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।