जमानिया। स्थानीय क्षेत्र के सनमेरीज स्कूल के पास स्थित एनएच 24 कि क्षतिग्रस्त पुलिया की बदहाली के दिन समाप्त होने वाला हैं। कई वर्ष से दुर्घटना का सबब बनी यह पुलिया अब जल्द ही दुरुस्त कर दी जाएगी। एनएच के जेई एसएन सिंह ने बताया कि कई बार इसका टेंडर हुआ लेकिन अधिकारियाें के तबादले एवं किसी न किसी अन्य कारणों से निरस्त होता चला गया। 31 मार्च को पुन: इसका टेंडर पास किया गया। इसके बाद शनिवार से इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पुलिया को तोड़ने से पहले साढे़ सात मीटर चौड़ा एवं डेढ़ सौ मीटर लंबा बाईपास तैयार किया जाएगा ताकि यात्रियों के आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। वन विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि इसके निर्माण में कुछ पेड़ को काटना है। अनुमति अभी नहीं मिल पाई है जिसके कारण कार्य विलंब से शुरू हुआ। जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। इस पुलिया के निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।