गाजीपुर। राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थानीय डिपो परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रहे आरसी दुबे के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
शनिवार को हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री दुबे ने चार वर्ष के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किए जिनकी वजह से डिपो का नाम रोशन हुआ। काशी डिपो के लिए स्थानांतरित श्री दुबे ने कहा कि डिपो में जो प्यार और स्नेह मिला है, उसे भुला पाना आसान नहीं है। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री प्रभात पांडेय ने श्री दुबे को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में डिपो के नवागत एआरएम एनके चौधरी, विशिष्ट अतिथि डीएन सिंह, सेंट्रल बैंक के मैनेजर विवेक पांडेय, कोआपरेटिव बैंक मैनेजर जेपी सिंह, परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजनारायण सिंह, लाला यादव, प्रांतीय सदस्य चन्द्रशेखर शुक्ल, एसके श्रीवास्तव, शौकत अली, मुमताज अहमद, कमला पांडेय, गुरूप्रसाद पांडेय, केन्द्र प्रभारी उदयबहादुर सिंह, सीनियर फोरमैन जेपी कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, रामअवतार, सुशील कुमार सिंह, बंशी यादव, नरेन्द्र सिंह, लल्लन बहादुर सिंह, रामआसरे सिंह, दिलशाद अहमद, मारकंडेय यादव, अवधेश कुमार सिंह, जौहर अली, डीके वर्मा, बृजेश राय, अवधेश सिंह आदि रहे। अध्यक्षता कमलाकर त्रिपाठी तथा संचालन प्रभात कुमार पांडेय ने किया।