दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के रक्सहां बाईपास त्रिमुहानी के पास शनिवार की देर शाम मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा तथा दो कारतूस के साथ बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस को आशंका है कि बरामद बाइक चोरी की है।
एसपी डीके चौधरी के निर्देश पर बदमाशों की धर-पकड़ के क्रम में शनिवार की देर शाम करीब चार बजे दिलदारनगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ रक्सहां बाईपास स्थित त्रिमुहानी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर दोनों युवक भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए दोनों को मौके पर ही धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 332 बोर का एक पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद बाइक का कागजात आरोपी दिखा नहीं सका। पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में साजिद खां पुत्र मोहम्मद अली खां निवासी बारा थाना गहमर तथा कृष्णानंद मिश्र पुत्र राम किशोर निवासी चांदपुर थाना भांवरकोल का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में साजिद खां के खिलाफ गहमर में गैर इरादतन हत्या सहित संगीन मामलों के सात मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह बिहार के मनोज कुमार सेे असलहा खरीदकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों गाजीपुर, बलिया, बनारस, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़ में सप्लाई करता है। इस गोरखधंधे में वह लंबे समय से सक्रिय थे। थानाध्यक्ष का कहना था कि बरामद बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है। बाइक के नंबर और रजिस्ट्रेशन के बारे में पता किया जा रहा है। साथ ही गिरोेह से जुड़े सदस्यों के नाम और पते की जानकारी ली जा रही है।