गाजीपुर। काशी-गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में वृहद ऋण शिविर का आयोजन स्थानीय एक पैलेस में किया गया। इस अवसर पर 955 लोगों को 11.22 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजबहादुर ने किसानों एवं ग्राहकों को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने को कहा।
उन्होंने सुझाव दिया कि बैंक के माध्यम से किसान, व्यवसायी एवं उद्योगपति अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि नाबार्ड वित्तीय समावेशन एवं समाज के कमजोर वर्ग के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक यूसी राय ने बताया कि ग्रामीण बैंक जिले में अपनी 72 शाखाओं के जरिये लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक ऋण बीके सिंह बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी।
इससे पहले मुख्य अतिथि ने शिविर में ट्रैक्टर, बस, आटो, रिक्शा सहित ऋण पासबुकों का वितरण किया। बैंक के डायरेक्टर बलिराम राय ने ऋण के साथ वसूली को भी बैंक के स्थायित्व के लिए आवश्यक बताया। संचालन वरिष्ठ प्रबंधक आरपी जायसवाल ने किया।