भदौरा। गहमर थानाक्षेत्र के देवल स्थित काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को गुुरुवार को लखनऊ से आई तीन सदस्यीय सीबीआई की टीम ने किसान से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ धर-दबोचा। सीबीआई ने बैंक में कई घंटे तक रिकार्डों की भी जांच की। सीबीआई का कहना था कि कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी प्रबंधक को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
देवल गांव के किसान उदय नारायण कुशवाहा ने काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक देवल की शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड पर डेढ़ लाख रुपये का लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन किया था। आरोप है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने पर शाखा प्रबंधक दिनेश उपाध्याय द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। असमर्थता जताने पर उनके द्वारा लोन पास करने से लगातार इंकार किया जा रहा था। कई बार आवेदक ने उनसे लोन पास करने की चिरौरी की लेकिन वह नहीं माने। इस पर आवेदक ने 29 मई को लखनऊ पहुंचकर सीबीआई को इस बाबत शिकायती पत्र दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई के इंस्पेक्टर दिवाकर पांडे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मेें शामिल पीके श्रीवास्तव तथा अनमोल सचान सीधे गहमर थाना क्षेत्र के देवल पहुंचे। इस पर आवेदक ने शाखा प्रबंधक से लोन पास करने के लिए गुहार लगाई और कहा कि 10 हजार ही हैं। तय समय पर गुरुवार की देर दोपहर बाद जब आवेदक बैंक में शाखा प्रबंधक के पास पहुंचा और उन्हें रिश्वत के नाम पर 10 हजार रुपये जिसमें 1 हजार की 5 तथा पांच सौ की 10 नोट थमाए, उसी वक्त सीबीआई टीम वहां धमक पड़ी और शाखा प्रबंधक को रंगेहाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार करते हुए केमिकल लगे रुपये को अपने कब्जेे में ले लिया। केमिकल से हाथ धुलाने पर आरोपी प्रबंधक का हाथ लाल हो गया। इसकी सूचना पर दिलदारनगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा गया। टीम ने बैंक में काफी देर तक लोन से संबंधित रिकार्डों की जांच पड़ताल भी की। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। सीबीआई टीम में शामिल अधिकारियों का कहना था कि आरोपी प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा। बैंक प्रबंधक की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर उमेश राय ने इसकी पुष्टि की है।