जखनिया(सं.)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के बिजली कटौती से आजिज किसानों, व्यापारियों ने गुरुवार की सुबह उपकेंद्र पर तालाबंदी कर जेई को बंधक बना लिया। बाद में एसडीएम के आश्वासन पर जेई को छोड़ा।
क्षेत्र में बिजली कटौती बेतहाशा जारी है। लचर बिजली आपूर्ति से आजिज लोग दर्जनों की संख्या में उपकेंद्र पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने केंद्र में तालाबंदी कर दी और जेई को बंधक बना लिया। जेई के लाख अनुनय-विनय के बाद भी लोग नहीं माने। तालाबंदी एवं बंधक बनाने की सूचना मिलने पर एसडीएम बीपी गुप्त पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बावजूद लोगों में नाराजगी थी। लोग एसडीओ एवं एक्सईएन को मौकेे पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद जेई ने पत्रक पर हस्ताक्षर कर 24 घंटे में मांग मानने की घोषणा की एवं एसडीएम की पहल पर नाराज लोग शांत हुए। इस अवसर पर मंटू, सोनू सिंह, बीपी सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र चौरसिया, चिंटू, योगेश यादव, जेपी यादव, परमहंस पांडेय, कैलाश, मनोज आदि मौजूद रहे।