{"_id":"64324","slug":"Ghazipur-64324-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाकपा माले ने फिर दिया धरना ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाकपा माले ने फिर दिया धरना
Ghazipur
Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
गाजीपुर। भाकपा माले और खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सवालों को लेकर सदर ब्लाक पर धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा में खेत मजदूर सभा के जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अपना गरीब विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
बुधवार को हुए धरना सभा में उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गरीबों-मजदूरों को बीपीएल सूची से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने खेत मजदूरों की चरचा करते कहा कि खेमस इनके हितों की अनदेखी नहीं होने देगा। उन्होंने मनरेगा के तहत 200 दिन काम तथा 300 रुपये मजदूरी देने की मांग की। सभा में सदर ब्लाक संयोजक योगेंद्र भारती, बसंत यादव, जितेंद्र प्रसाद बिंद, ललिता, फूलतारा कुशवाहा, रेशमा देवी, प्रमोद कुशवाहा, रामविलास वनवासी, रामप्रवेश निषाद, चन्द्रमा साहनी ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता बालकिशुन निषाद तथा संचालन योगेन्द्र भारती ने किया। अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जखनिया संवाददाता के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में लालबहादुर बागी, गुलाब सिंह, बीडी त्यागी, नगीना वनवासी, विजयबहादुर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रामवृक्ष संयोगी, विरेन्द्र कुमार गौतम, रामबली, मनोरमा, नीलेश गिरी, मीना, उर्मिला शर्मा, विरेन्द्र वनवासी ने विचार व्यक्त किया। अंत में 10 सूत्री ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।
गाजीपुर। भाकपा माले और खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सवालों को लेकर सदर ब्लाक पर धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा में खेत मजदूर सभा के जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अपना गरीब विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
बुधवार को हुए धरना सभा में उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गरीबों-मजदूरों को बीपीएल सूची से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने खेत मजदूरों की चरचा करते कहा कि खेमस इनके हितों की अनदेखी नहीं होने देगा। उन्होंने मनरेगा के तहत 200 दिन काम तथा 300 रुपये मजदूरी देने की मांग की। सभा में सदर ब्लाक संयोजक योगेंद्र भारती, बसंत यादव, जितेंद्र प्रसाद बिंद, ललिता, फूलतारा कुशवाहा, रेशमा देवी, प्रमोद कुशवाहा, रामविलास वनवासी, रामप्रवेश निषाद, चन्द्रमा साहनी ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता बालकिशुन निषाद तथा संचालन योगेन्द्र भारती ने किया। अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जखनिया संवाददाता के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन में लालबहादुर बागी, गुलाब सिंह, बीडी त्यागी, नगीना वनवासी, विजयबहादुर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रामवृक्ष संयोगी, विरेन्द्र कुमार गौतम, रामबली, मनोरमा, नीलेश गिरी, मीना, उर्मिला शर्मा, विरेन्द्र वनवासी ने विचार व्यक्त किया। अंत में 10 सूत्री ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।