गाजीपुर। सदर विकासखंज के महाराजगंज में मनरेगा के तहत पोखरे के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। तीन लाख 96 हजार रुपये की लागत से बन रहे इस पोखरी के निर्माण से लोगों में खुशी व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में काफी समय से पोखरी की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस गांव तथा आसपास के क्षेत्र में पशुपालकों की संख्या अधिक है। इस गरमी के समय में खासतौर से मवेशियों को पानी का भारी किल्लत हो जाती थी। इस स्थान पर पोखरी के निर्माण का प्रस्ताव काफी समय पहले ही भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई। मनरेगा योजना के तहत बनने वाले इस पोखरी का शुभारंभ गत दिनों किया गया। ग्राम प्रधान अशोक बिंद ने बताया कि इस कार्य में गांव के ही कुल 20 मजदूर लगाए गए हैं। इस कार्य से रोजगार के लिए मजदूरों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। बताया कि दो-तीन माह में पोखरी का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही पोखरी का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।