गाजीपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा अब चार जून से नहीं शुरू होगी। परिषद की आगामी परीक्षा अब नौ जून से शुरू होगी। प्रस्तावित परीक्षा के लिए सचल दस्तों के गठन के साथ ही जहां केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती कर दी गई है वहीं मदरसों को प्रवेशपत्र का वितरण किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाएं जिले को पहले ही उपलब्ध हो चुकी हैं।
मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से मुंशी-मौलवी, कामिल, आलिम और फाजिल की परीक्षा का संचालन किया जाता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा चार जून से प्रस्तावित थी लेकिन अब यह परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं शुरू होगी। परीक्षा की तिथि में एक बार फिर संशोधन किया गया है। परिषद की बोर्ड परीक्षा चार जून से शुरू न होकर अब नौ जून से शुरू होगी। 15 जून तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दिन में तीन से छह बजे तक होगी। दर्जन भर केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए मदरसों को प्रवेशपत्र का वितरण किया जा रहा है। बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध हो गई है। प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होने की संभावना है। जिले में इस वर्ष परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की परीक्षा में जहां 48 सौ परीक्षार्थी थे वहीं आगामी परीक्षा के लिए 5248 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें बालिकाओं की संख्या बालकों से कुछ कम है। इस वर्ष 2679 बालक तथा 2569 बालिकाएं परीक्षा में पंजीकृत हैं। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सचल दस्तों का गठन कर लिया गया है। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती भी कर दी गई है। परीक्षा के लिए संबंधित केंद्रों को तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा को लेकर सात जून को बैठक आयोजित की गई है।