गाजीपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम गांव में हुई घटना में चालीस हजार नगदी, गहने समेत कपड़े चोर उठा ले गए। इसी प्रकार जमानिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की दलित बस्ती से 20 हजार नगदी के साथ ही हजारों के आभूषण, सामान से भरा बक्सा आदि चोर उठा ले गए। इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवापुरा में चोरों ने मिड डे मील के सामान के साथ कुर्सी टेबुल और जरूरी कागजात चुरा लिया। ताबड़तोड़ हुई चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है।
सिधागरघाट संवाददाता के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी रामसरीखा यादव के घर के पीछे के दरवाजे की सिकड़ी तोड़ कर चोर घर में घुस गए। उस समय मकान मालिक छत पर सो रहा था जबकि उसकी पत्नी बाहर सो रही थी। चोरों ने मौका पाकर कमरों में रखा बक्सा तथा अटैची आदि चुरा लिया। घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर चोरों ने बक्सा तोड़ कर उसमें रखा सामान निकाल लिया। चोरी की जानकारी मकान मालिक को सुबह हुई। उसने बताया कि अटैची में चालीस हजार रुपया नगद रखा हुआ था जबकि बक्सों में घर की औरतों के करीब दस थान सोने के गहने तथा कीमती कपड़े आदि रखे हुए थे। चोरों ने सब कुछ गायब कर दिया। बताते हैं कि रामसरीखा के तीन बेटे हैं जो अपने-अपने परिवार के साथ बाहर रह कर कमाई करते हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। जमानिया संवाददाता के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की मलिन बस्ती में राधेश्याम राम के घर में चोर घुस गए। उस समय राधेश्याम की पत्नी कंचन अपने बच्चों के साथ सो रही थी। चोर कमरे में रखा बैग, अटैची, बक्सा आदि लेकर चंपत हो गए। कंचन ने बताया कि बक्सा तथा अटैची में करीब 20 हजार रुपया, सोने तथा चांदी के जेवरात तथा कपड़े आदि रखे हुए थे। मकान से कुछ दूरी पर गायब हुए बक्से तथा अटैचियां आदि टूटे-फूटे हालत में सुबह पाए गए। बताते हैं कि राधेश्याम बाहर रह कर कमाता है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई।
इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर संवाददाता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नवापुरा में मुख्य गेट का दरवाजा तोड़ कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने वहां रखा मिड डे मील का बर्तन, अनाज, कार्यालय में रखी कुर्सी, टेबिल तथा आलमारी तोड़ कर कुछ कागजात आदि उठा ले गए। गुरुवार की सुबह इस घटना की जानकारी हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने चोरी की जानकारी थाने को दे दी ।