गाजीपुर। डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित गांवों में सीसी रोड का निर्माण आरईएस विभाग कराएगा। इसका आदेश शासन ने जारी किया है। शासन ने यह भी कहा है कि लिंक रोड भी इसी विभाग के जिम्मे होगा। इस विभाग का बसपा सरकार में भी दबदबा था।
प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार गांवों के विकास का खाका खींच चुकी है। इस सरकार ने डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम से गांवों का विकास करने की योजना बनाई है। गांवों के विकास के लिए कुल 36 कार्यक्रम तय किए गए हैं। गांव के विकास में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम सड़कों के निर्माण का होता है। शासन ने सीसी रोड एवं लिंक रोड का भी निर्माण कराने का फैसला किया है। दोनों कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में आरईएस को नामित किया गया है। शासन का निर्देश है कि सीसी रोड का निर्माण आरईएस कराएगी। शासन ने यह भी कहा है कि सीसी रोड के निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए हर माह जिले में टीएसी भेजी जाएगी। जिलाधिकारी की निगरानी में गठित टास्क फोर्स टीम भी जांच पड़ताल करेगी। अगर जांच के दौरान गड़बड़ी मिली तो संबंधित जेई और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आरईएस के अधिशासी अभियंता केएस सिद्दीकी ने बताया कि डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में सीसी रोड एवं लिंक निर्माण का कार्य आरईएस को आवंटित किया गया है। उन्होंने सभी ठेकेदारों को अधूरे कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जिस ठेकेदार के पुराने कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं होंगे उनका समग्र ग्राम की परियोजनाओं में टेंडर स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा जिनका कार्य काफी खराब है। नई सरकार गुणवत्ता को लेकर काफी गंभीर है।