दुबिहां/करीमुद्दीनपुर। थाना क्षेत्र के मुहआरी उर्फ असलेपुर गांव में गुरुवार को शार्ट सर्किट की चिंगारी से खपरैल का मकान सहित सात झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। इसमें हजारों रुपये मूल्य का खाद्यान्न, कीमती कपड़े, चारपाई, बिस्तर भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों नेे जैसें-तैसे आग पर काबू पाया। महुआरी उर्फ असलेपुर गांव में रमाशंकर यादव के मकान के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। बताया गया है कि गुरुवार की अपरान्ह बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने के बाद निकली चिंगारी रमाशंकर के खपरैल और झोपड़ी पर गिर गई। इसके बाद आग की लपटें फूट पड़ीं। देखते ही देखते उनकी दो झोपड़ियां और कच्चा मकान धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों से सुग्रीव यादव की दो, चंद्रधन की एक, केदार यादव की दो झोपड़ी भी जल गई। इसमें प्रभावितों का रखा अनाज, कीमती कपड़े, िबस्तर, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए। केदार की एक भैंस सहित कई अन्य लोग भी झुलस गए। सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे जवानों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।