बहादुरगंज। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित मल्लाह टोली में बीते बुधवार की देर रात हवा के साथ उड़ कर आई चिंगारी के गिरने से ओमप्रकाश साहनी की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। इसमें परिवार के चार बच्चे झुलस गए जिसमें एक की मौत हो गई। आग बुझाने में एक वृद्ध भी गंभीर रूप से झुलस गया है। झुलसे लोग अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं।
मल्लाह टोली निवासी ओमप्रकाश साहनी का गांव में मकान है। मकान के पीछे उसकी रिहायशी झोपड़ी थी। बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे झोपड़ी में ओमप्रकाश के बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच तेज हवा से उड़कर आई चिंगारी झोपड़ी पर गिर गई और झोपड़ी में आग लग गई। आग का लबादा गिरने से झोपड़ी में खेल रहे ओमप्रकाश के चार बच्चे ज्योति (10), पूजा(07), कुलदीप(03) तथा संदीप (05) गंभीर रूप से झुलस गए। बच्चों की चीख सुनकर परिवार वाले तुरंत आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में झुलसे बच्चों को मऊ सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने संदीप साहनी को मृत घोषित कर दिया जबकि ज्योति, पूजा, कुलदीप तथा गणेश का उपचार किया जा रहा है। बच्चों को बचाने में गांव का एक वृद्ध गणेश साहनी भी झुलस गया। वहीं झोपड़ी में रखे सामान भी खाक हो गए। गुरुवार की सुबह कासिमाबाद के नायब तहसीलदार विनय राय, हल्का लेखपाल तथा कासिमाबाद थानाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सिपुर्द कर दिया जाएगा।
उधर, सादात संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना के कौड़ा झुरिया गांव में अज्ञात कारण से गुरुवार को रामा सिंह यादव के मकान में आग लग गई। इससे घर में रखा हजारों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया। उधर बहरियाबाद थाना के वृंदावन गांव के चौहान बस्ती में आग लगने से नीरज चौहान तथा पारस चौहान की रिहायशी झोपड़ी जल गई। इससे एक बाइक और साइकिल जल गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।