गाजीपुर। सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे गुरुवार की शाम घोषित हो गए। जवाहर नवोदय विद्यालय, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल एवं शाहफैज पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने सर्वाधिक सीजीपीए अंक प्राप्त कर जिले में अपनी मेधा का डंका बजाया है।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा मार्च माह में आयोजित थी। इस परीक्षा के परिणाम आज शाम 7 बजे घोषित हो गए। घोषित परिणामों के अनुसार जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, महात्मा ज्योति राव फूले पब्लिक स्कूल एं शाहफैज पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने सर्वाधिक सीजीपीए अंक 10 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस केटेगरी में अंक प्राप्त करने वाले शाहफैज पब्लिक स्कूल के छात्रों में पूजा राय, शुभम सौरभ शर्मा, मधुप राज, श्लोक श्रीवास्तव, अमित सिंह, अजय यादव शामिल हैं। जबकि एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के 9 बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की है। इसमें नीरज, शशांक त्रिपाठी, मनीष कुशवाहा, विकास जायसवाल, तृप्ति राजेश सिंह, शुभम कुशवाहा, ऋषवदेव यादव, चंद्रशेखर तथा हिमांशु शामिल हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के भी 11 छात्रों को सर्वाधिक सीजीपीए अंक प्राप्त करने में सफलता मिली है। जवाहर नवोदय विद्यालय के अनिल कुशवाहा, अनुराग प्रताप सिंह, डिंपल यादव, कीर्ति वर्मा, कृष्णानंद उपाध्याय, प्रदीप विश्वकर्मा, रुद्रप्रताप गुप्त, सत्येन्द्र राव, वीर विक्रम सिंह को सर्वाधिक सीजीपीए अंक 10 प्राप्त हुए। माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेक्रेंडी स्कूल के सर्वाधिक सीजीपीए अंक 9.6 प्राप्त करने वालों में अंकित पांडेय, विकास राय, चंद्रेश राय तथा अजीत यादव प्रमुख हैं। शाहफैज की सना फातिमा को 9.8 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए। गौरी शिक्षा निकेतन में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रो में अचल सिंह, शैरून, त्रिशा त्रिपाठी, सुप्रिया शुक्ला प्रमुख हैं, जबकि जेपीजे ज्ञानदीप अकादमी में प्रिया सिंह, ज्योति प्रजापति तथा अलका जायसवाल ने अपनी मेधा का डंका बजाया है। जमानिया संवाददाता के अनुसार सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सत्यम सिंह चंदेल, कृष्णानंद यादव ने 9.6 तथा निखील वर्मा, राजकुमार शर्मा, नवमी, शिवम राय, हेमा कुशवाहा को 9.2 सीजीपीए प्राप्त हुए। नंदगंज संवाददाता के अनुसार रेनबो माडर्न स्कूल के शीतल ने सीजीपीए अंक 9.8 पाए।