गाजीपुर (ब्यूरो)। पेट्रोल के दामों में रिकार्ड वृद्धि को लेकर राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों का गुस्सा फूटने लगा है। गुरुवार को भाकपा और अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं भासपा ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। वहीं छात्र नेताओं ने पीजी कालेज चौराहा के पास पेट्रेलियम मंत्री का पुतला दहन किया। भासपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर एसपी कार्यालय के पास केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर उसकी जनविरोधी नीतियों की आलोचना की। पुतला फूंकने में रामजी राजभर, सुरेन्द्र राजभर, रामप्रीत यादव, परशुराम , अजीत यादव, कृष्णमोहन, रामनिवास आदि शामिल रहे। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राजभर के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। पीजी कालेज चौराहा पर आयोजित सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा प्रभाव छात्रों पर पड़ेगा। सरकार जल्द मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लेती है तो छात्र आंदोलन को धार देने को विवश होंगे। इस अवसर पर राधेश्याम सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, कन्हैया यादव, बिन्नी सिंह, सुनील यादव, मंटू सिंह, सुरेश मौर्य, सुधीर निगम, पियूष और सोनू मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। आशीष उपाध्याय ने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। पुतला फूंकने के समय रविभान सिंह, विशाल सिंह, विशाल कुशवाहा, सुमित तिवारी, धनंजय विश्वकर्मा, बृजनंदन राय, जयप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। नंदगंज संवाददाता के अनुसार भाकपा कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाल कर चीनी मिल मोड़ के पास प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि अब जनविरोधी सरकारों के खिलाफ जनता को लामबंद कर आरपार की लड़ाई लड़नी होगी। सभा में बच्चेलाल, बेचू कश्यप, मुर्तजा शाह, वहीद अंसारी, कलामुद्दीन, विष्णु नारायण, गणेश, चन्द्रशेखर वर्मा, मंगरू आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता धर्मदेव यादव ने की।
भाजपाइयों ने संप्रग सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मुहम्मदाबाद संवाददाता के अनुसार भाजयुमो नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने शहनिंदा रोड पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर नगर महामंत्री अनुप शर्मा, धर्मचंद, मनीष, पवन, विनोद, संतोष तथा धर्मचंद्र चौधरी उपस्थित थे।