भांवरकोल। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से तीन दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुए रामचंद्र चौधरी की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाने पर बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने भांवरकोल थाने का घेराव कर अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं बनारस से बुलवाया गया डाग स्क्वायड भी सुराग नहीं लगा सका।
भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से बीते 21 मई को रामचंद्र चौधरी रहस्यमय हाल में घर से लापता हो गया। खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। दो दिन बाद भी उसका पता नहीं चलने पर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लामबंद होकर ग्रामीण दोपहर में भांवरकोल थाने पर धमके और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना घेर लिया। उनका कहना था कि पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है और अपहृत की तलाश भी नहीं कर रही है। इस पर थानाध्यक्ष एमपी सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया किया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में हर आवश्यक कार्रवाई करेगी।