गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के स्थानांतरण को लेकर हर कोई हैरान है। स्थानांतरण होने के कारण बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ था। विभागीय बाबू बीएसए के स्थानांतरण को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। कुछ लोगों का यहां तक कहना था कि नए बीएसए को लेकर सपा के कई विधायक खफा थे।
बीएसए राकेश सिंह के स्थानांतरण के पहले दिन बुधवार को यह चर्चा होती रही कि उनका तबादला शासन ने निरस्त कर दिया है। इसके लिए सत्ता के एक मंत्री लगे हुए हैं लेकिन देर शाम तक इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई थी। उधर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही राजनीतिक हलके में बीएसए के तबादले की खबर छायी रही। लोग एक दूसरे से स्थानांतरण के विषय में जानकारी लेते रहे। वहीं चर्चा थी कि उनके ऊपर एक मंत्री का करीबी होने का भी ठप्पा लगा हुआ था।