गाजीपुर। शासन के निर्देश पर बुधवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने शहबाजकुली स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस हवाई पट्टी पर गेहूूं भंडारण के लिए संभावना तलाशी। बाद में उन्होंने फैसला किया कि गेहूं भंडारण के लिए सरकारी गोदाम में पर्याप्त जगह है। अगर जगह कम होगी तो 11 हजार एमटी गेहूं के भंडारण के लिए एक प्राइवेट गोदाम को आरक्षित कर लिया गया है।
किसानों का गेहूं खरीदना शासन की प्राथमिकताओें में शामिल है। शासन का निर्देश है कि सभी किसानों का गेहूं खरीद कर तत्काल भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शासन को शिकायत मिली थी कि जिले में गेहूं भंडारण के लिए एफसीआई के गोदाम में पर्याप्त जगह नहीं है। इसके लिए शासन ने जिलाधिकारी को जिले की कुछ हवाई पट्टियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया था। डीएम प्रभु एन सिंह सीआरओ बालमयंक मिश्रा के साथ दोपहर में शहबाजकुली हवाई पट्टी पहुंचे। उन्होंने गेहूं भंडारण की संभावनाओं को तलाशा। हवाई पट्टी के पास बस्ती बस गई थी। इसको देखते हुए उन्होंने यहां पर भंडारण नहीं कराने का फैसला लिया है। डीएम ने बताया कि हवाई पट्टी का निरीक्षण किया गया है, लेकिन भंडारण के लिए 11 हजार एमटी के एक प्राइवेट गोदाम को आरक्षित कर लिया गया है। बताया कि जिले में गेहूं भंडारण का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।