गाजीपुर। जिलाधिकारी ने वृद्धा पेंशनरों की जांच रिपोर्ट नहीं आने पर संबंधित ब्लाकों के बीडीओ को रिमाइंडर भेजा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सचिवों को पेंशनरों की सत्यापन रिपोर्ट भेजने को कहा है। डीएम ने कहा कि रिपोर्ट नहीं आने पर संबंधित बीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में शासन के निर्देश पर वृद्धा पेंशनरों की जांच चल रही है। पूूरे जिले में लगभग 64 हजार के करीब पेंशनर हैं। इन पेंशनरों में अधिकांश ऐसे हैं जिनको नियम विरुद्ध पेंशन जारी की गई है। शासन के निर्देश पर सभी गांवों के ग्राम पंचायत सचिवों को सत्यापन करने को कहा गया है। जांच चल रही है। कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है। इसको लेकर विभाग काफी परेशान हैं। अब तक जांच रिपोर्ट मंगाने के लिए दो बार रिमाइंडर पत्र भेजा जा चुका है। अभी तक 25 हजार पेंशनरों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 1800 से अधिक पेंशनर फर्जी पाए जा चुके हैं। इसमें अधिकांश मृतक बताए जा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पेंशनरों की जांच रिपोर्ट मंगाने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से बीडीओ को रिमाइंडर भेजा जा रहा है। शासन लगातार सत्यापन की रिपोर्ट मांग रहा है लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि सत्यापन रिपोर्ट में देरी को लेकर डीएम ने काफी नाराजगी जताई है। डीएम ने साफ लहजे में कहा है कि अगर समय से रिपोर्ट नहीं आई तो संबंधित बीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।