गाजीपुर। जिले मेें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने गांवों का रुख किया है। अब सरकार का पूरा ध्यान गांवों की तरफ है। पांच हजार की आबादी वाले ग्रामों में गरीबों का मुफ्त इलाज करने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की योजना है। सबसे पहले डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीणों को उनके गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले गए हैं। इन उपकेें द्रों की दशा इस समय काफी खराब चल रही है। कुल 393 उपकेंद्रों पर विशेष सुविधाएं नहीं होने पर प्रसव के लिए महिलाओें को प्राइवेट चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है। अब उपकेंद्रों की हालत सुधारने के प्रयास शासन स्तर से शुरू कर दिए गए हैं। ग्रामीण महिलाओं का इलाज उपकेंद्रों पर होगा। इसके लिए शासन ने एक नया आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पांच हजार आबादी वाले ग्रामों में उपकेंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। इस समय अधिकांश केंद्र बंद चल रहे हैं। शासन की प्राथमिकता सबसे पहले डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में होगी। इसके बाद अन्य गांवों में भी उपकेंद्रों की स्थापना कराई जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए सीडीओ राजबहादुर ने बताया कि पांच हजार आबादी वाले गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण एनआरएचएम के बजट से कराया जाएगा। शासन ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है