भांवरकोल। बीते मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने भांवरकोल थाना क्षेत्र के सजना गांव में धावा बोला। गांव के प्रधान सहित एक अन्य घर में दाखिल हुए चोर नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य के जेवर चुरा ले गए और इलाकाई पुलिस खर्राटे भरती रही। इसी प्रकार सुहवल थाना क्षेत्र के तिलवां गांव में भी चोर पूर्व प्रधान के घर से नकदी और कीमती जेवर चुरा ले गए। इन मामलों में पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है जबकि पुलिस लकीर पीटने तक ही सीमित है। इसको लेकर पीड़ितों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश है।
सजना गांव के प्रधान सत्य नारायण सिंह यादव रोज की तरह बीते मंगलवार की रात परिवार सहित छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान को अपना निशाना बनाया। मकान से सटे सागौन के पेड़ पर चढ़ कर चोर प्रधान के मकान में दाखिल हुए। इसके बाद घर को खंगाल कर दो अटैची तथा एक संदूक उठा कर ले जाने लगे। इस बीच प्रधान की पुत्रवधू चिंता की नजर चोरों पर पड़ गई। उसने शोर मचाया। फिर भी चोर समान सहित भागने में सफल रहे। प्रधान के मुताबिक अटैची में 50 हजार रुपये नकद तथा संदूक में डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवर और कीमती कपड़े रखे थे जिसे चोर लेकर चंपत हो गए। इसी प्रकार चोरों ने सजना गांव के धर्मराज यादव के घर में भी चोरी की। चोर यहां से भी 50 हजार रुपये नकदी तथा कीमती जेवर चुरा ले गए। उधर सुहवल थाना क्षेत्र के तिलवां गांव के पूर्व प्रधान आदित्य नारायण राय के घर में घुसे चोर दो अटैची एक संदूक उठा ले गए। परिवार छत पर सो रहा था। जंगला तोड़ कर चोर मकान में दाखिल हुए। पीड़ित के मुताबिक चोर डेढ़ लाख रुपये के आभूषण कपड़ा तथा 50 हजार रुपये नकदी चुरा कर ले गए हैं। पुत्री की शादी के लिए उक्त आभूषण और कपड़े खरीद कर रखे गए थे। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं पीड़ितों का कहना था कि पुलिस का ध्यान क्राइम कंट्रोल करने पर नहीं बल्कि वाहन चेकिंग कर सुविधा शुल्क कमाना ही रह गया है। रात में गश्त करने के बजाय पुलिस खर्राटे ले रही है।