भांवरकोल। बीरपुर गांव के प्रधान पवन राय के घर में बीते मंगलवार की रात पुलिस फोर्स द्वारा गई तोड़फोड़ की घटना पर कौमी एकता दल ने आस्तीन चढ़ा ली है। कौएद के संरक्षक एवं पूर्व सांसद अफजाल अंसारी का कहना है कि पुलिस के खिलाफ लूट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, वरना कौएद चुप नहीं बैठेगी। जरूरत पड़ी तो इस मामले को विधानसभा में उठाने व थाने का घेराव कर चक्काजाम प्रदर्शन करने से भी कौएद पीछे नहीं हटेगी।
प्रधान के घर पर तोड़फोड़ की सूचना पर बुधवार की सुबह पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ बीरपुर गांव पहुंचे थे। उन्होंने घटना के बाबत लोगों से बिन्दुवार जानकारी ली। साथ ही पुलिस रवैये के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी तैयार की। उनका कहना था कि बसपा सरकार में प्रधान पवन राय तथा अतुल राय को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। भांवरकोल पुलिस दुर्भावनाग्रसित होकर प्रधान को अपहरणकांड में फंसाने के लिए ताना-बाना बुन रही है लेकिन इस मामले में कौएद पुलिस के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।डीजीपी से मिलकर इस मामले की शिकायत की जाएगी। प्रधान के घर पर पूर्व सांसद के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख लुट्टु राय, जिपं सदस्य वीरेंद्र यादव, वाजिद अली, जय गोविंद सिंह, रमेश राय आदि मौजूद थे।