d अमर उजाला ब्यूरो
गाजीपुर। जिले के ग्रामीण अंचलों में इस समय बह रही धर्म की बयार में भक्त डुबकी लगा रहे है। मंगलवार को बहादुरगंज तथा सिधागरघाट क्षेत्र में शुरूहो रहे महायज्ञों के लिए भव्य कलश यात्रा निकली। हाथी, घोड़े तथा गाजे बाजे के साथ हाथ और सिर पर कलश लेकर चल रही युवतियों तथा महिलाओं ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। इसी प्रकार जमानिया में भी श्री विष्णु महापंचीय कुण्डात्मक यज्ञ के तहत कलश यात्रा निकाली गई। खानपुर क्षेत्र में सात दिनों से चल रहा भागवत कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
भक्ति से ओत-प्रोत हुए लोग
सिधागरघाट। क्षेत्र के पाली गांव स्थित सती माई धाम पर हो रहे पंचकुंडी विष्णु महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 30 मई तक चलने वाले इस यज्ञ में शाम के समय प्रतिदिन रामकथा का आयोजन किया गया है। सती धाम से शुरू हुई कलशयात्रा पाली तथा अवरांकोल गांव का भ्रमण करते हुए टौंस नदी के किनारे पहुंची। वहां विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश में जल भरा गया। फिर यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई यज्ञस्थल पर आ कर समाप्त हो गई। कलश यात्रा में आगे-आगे हाथी, घोड़े, बैंडबाजा के साथ भक्ति की धुन पर नाचते झूमते श्रद्धालु चल रहे थे। पीछे हाथों तथा सिर पर कलश लिए कन्याएं, युवतियां तथा महिलाएं चल रही थी। कलशयात्रा जिस मार्ग से होकर गुजरी वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत हो जा रहा था। हर जगह से लोगों के शामिल हो जाने से यह कलशयात्रा काफी लंबी हो गई। यज्ञ स्थल पर कलश रख कर पूजा पाठ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण दास ने बताया कि यह यज्ञ स्वामी संतोषदास त्यागी जी की देख रेख में सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रतिदिन शाम को राहुल जी महाराज की ओर से रामकथा होगी।