गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी तो अभी नहीं बजी है, लेकिन इसको लेकर प्रशासनिक कवायद जोर पकड़ने लगी है। आगामी चुनाव के लिए सभी आठ नगरीय निकायों में बनाए गए मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों में 40 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में है, जबकि 104 मतदान स्थल इस श्रेणी में है। 40 मतदान केन्द्र और 104 मतदेय स्थल संवेदनशील एवं 56 मतदान केंद्र तथा 159 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं।
चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। प्रशासनिक गतिविधि भी तेज होने लगी है। जिले के आठ नगरीय निकायों में वर्तमान में 104 मतदान केंद्र तथा 281 मतदेय स्थल हैं। गाजीपुर नगरपालिका परिषद क्षेत्र में 22 मतदान केंद्र एवं 67 मतदान स्थल संवेदनशील तथा 19 मतदान केंद्र एवं 47 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित हैं। जमानिया में 5 और 12 तथा 6 और 26 एवं मुहम्मदाबाद में चार मतदान केंद्र एवं सात मतदेय स्थल संवेदनशील तथा दस मतदान केंद्र एवं 30 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है। सैदपुर में 3 और 8 संवेदनशील, दिलदारनगर में 6 और 20 अतिसंवेदनशील, बहादुरगंज में3 एवं 6 संवेदनशील, 6 और 17 अतिसंवेदनशीलहैंल अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं।