जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने लकीर पीटते हुए काफी दूर तक लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे पकड़े नहीं जा सके। इस मामले में एसपी डीके चौधरी ने लापरवाही बरतने के आरोप में बैंक ड्यूटी में तैनात नयाराम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जमानिया कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी स्व0 रमजान शाह का पुत्र इजराइल शाह मंगलवार को जमानिया कस्बा स्थित स्टेट बैंक की शाखा आया था। यहां उसने अपने खाते से 50 हजार रुपया निकाला। रकम निकालने के बाद रकम को झोले में रख कर वह अपने अपने सहयोगी नसरूद्दीन निवासी लोदीपुर के साथ घर जाने लगा। बैंक से बाहर आते ही पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा झोला लूट लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता हाैंसला बुलंद बदमाश भाग निकले।
वहीं लूट का शिकार बना इजराइल शाह हांफते हुए कोतवाली पहुंचा और पुलिस को वाकये की जानकारी दी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को सुन कर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने लुटेरों की तलाश में काफी दूर तक पीछा किया लेकिन लुटेरे पकड़े नहीं जा सके। लिहाजा पुलिस खाली हाथ कोतवाली लौट आयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जाएगी।वहीं दिनदहाड़े बैंक के पास हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।