गाजीपुर। कहावत है कि जर जोरू और जमीन के लिए लोग रिश्तों को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को जमानिया तहसील में दिखा। पुत्र ने पिता के जीते जी पूरी संपत्ति का ही वरासत करा लिया।
जमानिया तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी चिरकुट पुत्र जग्गन ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अपने लड़काें द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। इसकी वजह से उन्हें दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। उसने पत्र में यह भी कहा कि बेटों द्वारा उसकी सभी जमीनों का वरासतनामा करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी जमीन जीते जी लड़कों ने अपने नाम करा ली। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला। अब तो मुझे घर से बेघर कर दिया गया है। अपनी गुहार सुनाने के लिए चिरकूट एसडीएम की गाड़ी के सामने लेट गया और उसने न्याय की लगाई।
बाद में जब इसकी जानकारी एसडीएम को हुई तो उन्होंने नायब तहसीलदार को पूूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी हरिहर राम ने बताया कि चिरकूट की शिकायत की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार को लगाया गया है। अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।