गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव के पास बीते सोमवार को सुनील राय से हुई 25 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को सीओ सैदपुर तेज स्वरूप ने मामले की छानबीन की। हालांिक पुलिस अभी इस मामले में पसोपेश में है।
वाकया बीते सोमवार का था। पुलिस को तहरीर देकर डोरा गांव के सुनील राय ने बताया था कि जब वह बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी साइकिल में धक्का मार दिया। साइकिल से गिरने पर बदमाशों ने उसकी जेब से 25 हजार रुपया लूट लिया और भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन की। उनका कहना है कि घटना घटित होने के कई घंटे बाद सुनील के पिता ने थाने में पहुंच कर तहरीर दी, जबकि छानबीन से पता चला है कि सोमवार को अपने खाते से सुनील ने ही 25 हजार रुपये निकाला था। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसके खाते में साले ने चार दिन पहले 40 हजार रुपये भेजे थे जबकि बैंक से पता चला है कि उसके खाते में उक्त रकम सोमवार को ही डाली गई थी। यही नहीं घटना होने पर पीड़ित द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को क्यों नहीं दी गई। उक्त कई बातें पुलिस को हैरत में डाल रही हैं। बहरहाल मामले की गहन जांच करते हुए पुलिस राज का फाश करने की कोशिश में जुटी है। वहीं पीड़ित के करीबी घटना को सही बताते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा करने की बात भी कह रहे हैं।