भदौरा। गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा में मंगलवार को कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आने से ननिहाल आए एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। इसको लेकर कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ततरहवा मोहल्ला निवासी शाहिद का आठ वर्षीय पुत्र दानिश अपनी ननिहाल गोड़सरा गांव निवासी अकबर खां के घर आया था। मंगलवार को वह घर में मौजूद था, तभी कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह छटपटाने लगा। उसे देख परिजन दौड़ते हुए मौके पर आए लेकिन प्रयास असफल रहा। करेंट ने बालक की जान ले ली। इसकी सूचना जब दिलदारनगर के ततरहवा गांव पहुंची तो वहां भी कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन गोड़सरा गांव पहुंचे तो मृत बालक के शव को देखकर धाड़ें मार कर रोने लगे।