गाजीपुर। जिले के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें नि:शुल्क इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शासन की फटकार के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए एक जून से आशाएं कार्ड बनवाती नजर आएंगी।
इसकी जानकारी मंगलवार को विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी राजबहादुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बनी हुई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवार के पांच सदस्यों का तीस हजार रुपये में नि:शुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि बीमा योजना लाभ जिले में ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के जरिए दिया जा रहा है। संबंधित बीमा कंपनी की ओर से तैनात कर्मचारी स्मार्ट कार्ड बनाएंगे। एक कार्ड पर 30 रुपये संबंधित परिवार के मुखिया को देना होगा। स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम का भुगतान केंद्र सरकार करती है। कार्ड निर्गत होने के एक माह के भीतर संबंधित अस्पतालों से नि:शुल्क इलाज शुरू हो जाएगा। योजना के नोडल अधिकारी पीके राय ने बताया कि जिले में दो लाख 27 हजार बीपीएल कार्डों का सत्यापन अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अस्सी प्रतिशत कार्डों का मिलान कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है। संबंधित बीमा कंपनी के कर्मचारियों के साथ गांवों में चयनित आशाआें लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रतिकार्ड दो रुपये दिए जाएंगे। कार्ड का वितरण होने के बाद सभी कार्डधारकाें को जिले के संबंधित अस्पतालों की सूची दी जाएगी। वह कहीं भी अपना इलाज करा सक ते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सभी खर्च अस्पताल संचालक को चुकाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शासन का निर्देश है कि एक जून से जिले में स्मार्ट कार्ड बना दिया जाए। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को भी तैनात किया जाएगा। बैठक सीएमओ डा. आरपी गुप्ता, बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी राकेश चंद पाठक, डीसी प्राजीव श्रीवास्तव, डा. एसके राय, सहित सभी डिप्टी सीएमओ और खंड विकास अधिकारियों के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहीं।