जिला कांग्रेस कमेटी के मालगोदाम रोड स्थित कार्यालय पर पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष एसपी पांडेय ने कहा कि स्व. गांधी के अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में देश को विज्ञान एवं टेक्नोलाजी तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मजबूती प्रदान की। यही नहीं धन जवाहर रोजगार योजना के अंतर्गत सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में भेजकर प्रत्येक ग्रामसभाओं को विकसित करने का उन्होंने सार्थक प्रयास किया। 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में डा. मारकंडेय सिंह, बटुकनारायण मिश्र, रविकांत राय, अनिल कुमार राय, राजीव कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, मो. रासिद, जेपी पांडेय, जफर सादिक, लालसाहब यादव, सतीश उपाध्याय, अहमद जमाल जैदी, अशोक पांडेय, अजय सिंह, जेपी चौरसिया, रमेश कुशवाहा, चंद्रिका सिंह, नंदलाल पांडेय, धनराज, शुकरुल्ला वारसी, मजहर अली, मिलिंद्र कुमार सिंह, रामजन्म चौहान, डा. गुरुराम विश्वकर्मा, अब्दुल हकीम, राजकपूर, समालुद्दीन, नितीन कुमार, हृदय राय, शिवमुनि यादव, मो. इलियास, राजेश तिवारी, देवंती शर्मा, दिनेश कुमार, परशुराम सिंह यादव, रामबदन चौहान, मोहित चौहान, लालजी प्रजापति, रमेश सिंह, अमरनाथ, पंकज यादव, बहादुर शाह जफर, पंकज उपाध्याय, हनुमान सिंह, जयराम सिंह, हरवेन्द्र यादव, राजेश उपाध्याय, जनार्दन तिवारी, विश्वजीत आदि उपस्थित थे।
मनरेगा निगरानी समिति के प्रदेश सचिव राजीव कुमार सिंह सरस्वती बिहारी कालोनी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जंगबहादुर कुशवाहा, अरविंद, दीपक सिंह, अरुण कुमार सिंह, धनराज, सलाउद्दीन, राजेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता राजीव कुमार सिंह ने किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. गांधी के शहादत दिवस को आतंकवाद विरोध दिवस के युवा मंडलों की ओर से मनाया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन-कार्यों की चरचा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर लेखाकार सुभाषचंद प्रसाद, संजय यादव, रंजीत कुमार प्रजापति, प्रतिभा, विरेंद्र यादव उपस्थित थे। गोविंदपुर में आयोजित गोष्ठी में अखिलेश कुमार सिंह, लक्ष्मी यादव, अमरनाथ यादव, शीला यादव, अरविंद यादव उपस्थित थे। नेहरू युवा मंडल मिट्ठापारा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री का शहादत दिवस आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में पूनम यादव पहले, सत्यम दूसरे तथा शिवम तीसरे स्थान पर रहे। नेहरू युवा मंडल कागजीपुर के तत्वावधान में आयोजित आतंकवाद विरोध दिवस में हरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आतंकवाद रोकना बहुत आवश्यक है। इस मौके पर तेतर सिंह यादव, बब्बन चौरसिया, शिवकुमार सिंह, लल्लन, जयनारायण यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता सुरेश सिंह कुशवाहा तथा संचालन प्रतिभा ने किया। सिद्धेश्वर प्रसाद प्रज्ञा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजीव को ऊर्जा एवं दूर संचार क्षेत्र के नायक के रूप में उन्हें याद किया। इस अवसर पर डा. रणविजय, बृजेंद्र राय, डा. दिनेश सिंह, सचिदानंद सिंह, राशि सिंह, निशीथ सिंह, अछैवर बिंद, शशिकांत आदि थे। अध्यक्षता रणविजय सिंह तथा संचालन अखिलेश राय ने किया। प्रबंधक-सचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने आभार जताया।