जंगीपुर। थाना क्षेत्र के हंसराजपुर यूनियन बैंक की शाखा मेें सोमवार को एक राइस मिल मालिक द्वारा जमा किए गए 50 हजार रुपये में एक-एक हजार के 11 जाली नोट पाए गए। इस मामले में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कारोबारी को हिरासत में ले लिया है। जंगीपुर थाना क्षेत्र के धुरेहरा गांव निवासी अनिल गुप्ता की पहेतिया में राइस मिल है। सोमवार को वह हंसराजपुर स्थित यूनियन बैंक में 50 हजार रुपया जमा करने गया था। रकम जमा करने के दौरान कैशियर को पचास हजार रुपये में से एक-एक हजार के 11 जाली नोट मिले। इस पर कैशियर ने शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी। सूचना पर जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक प्रबंधक ने कारोबारी को पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शाखा प्रबंधक बलवंत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मिल मालिक से पूछताछ की जा रही है।