सादात। थाना क्षेत्र के डोरा गांव के पास सोमवार को बाइक सवार युवकों ने बैंक से पैसा लेकर जा रहे साइकिल सवार को धक्का देकर उससे 25 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पुलिस लुटेरों की तलाश में काफी देर तक कांबिंग की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
डोरा गांव निवासी सुनील राय सोमवार को सादात यूनियन बैंक से 25 हजार रुपये अपने खाते से निकाला। रुपया को जेब में रखकर साइकिल से गांव आ रहा था। डोरा गांव से कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसे धक्का मार दिया, इससे साइकिल सवार गिर गया। उसके गिरते ही बाइक पर बैठे एक युवक ने जबरदस्ती उसकी जेब से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद युवक उसे गाली देते हुए भाग निकले। युवकों को भागते ही पीड़ित सुनील चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लुटेरों की तलाश में घेरेबंदी भी शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय का कहना है कि पीड़ित युवक की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।