बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से दो कट्टा तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश आजमगढ़ में एक बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
चौकसी की कड़ी में सोमवार को बहरियाबाद के थानाध्यक्ष अबरार अहमद अपने सहयोगियों के साथ कबीरपुर- सुल्तानीपुर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो वह फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों का दूर तक पीछा किया तथा दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में विक्रम प्रसाद यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी खिलवा-तरवा आजमगढ़ का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके साथी हृदयनारायण यादव पुत्र राजेंद्र यादव कनेरा-देवगंाव आजमगढ़ के पास से एक तमंचा तथा एक कारतूस तथा तीसरे बदमाश कृष्णमाधव उर्फ गुड्डू तिवारी पुत्र रविंद्र तिवारी रघुनाथपुर-निजामाबाद आजमगढ़ के पास से एक तमंचा तथा दो कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने बताया है कि बरामद पैशन प्लस बाइक को मेहनाजपुर के स्टेट बैंक परिसर से 12 अप्रैल को चुराई गई थी। आज भी वह एकजुट होकर आजमगढ़ की ओर एक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में सिपाही एखलाक जमा खान, खुर्शीद खान, सूर्य प्रकाश यादव, धीरेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा आदि शामिल थे।